Faridabad NCR
गुरु राम रहीम के जन्म उत्सव के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं डेरा सच्चा सौदा संगत फरीदाबाद, राजस्थान एसोसिएशन के माध्यम से 15 अगस्त को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, विमल खंडेलवाल ब्लड कोऑर्डिनेटर रेड क्रॉस सोसाइटी ने बताया कि बाबा गुरु राम रहीम जी के “अवतरण दिवस” उपलक्ष में यह रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिसमें फरीदाबाद की संगत बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी, यह रक्तदान शिविर राजस्थान भवन सेक्टर 10 एवं पलवल में पर लगाए जा रहे हैं, उस दिन रक्तदाता उपहार के स्वरुप में 500 पौधे का वितरण भी किया जाएगा, जिसे वह अपने घर जाकर लगायेगे, वह उसकी सेवा भी अवश्य करेगा, रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से चलाई जा रही एक मोहिम “एक पौधा मेरे नाम का, हम केवल एक पौधा लगाएं जिसकी अच्छे से देखभाल भी कर सकते हैं, कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से आरंभ होकर सांय 5:00 बजे तक चलेगा, रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि संस्था के द्वारा समय-समय पर रक्तदान किया जा रहा है, समाज के अन्य विभिन्न संस्थाओं को भी आगे आकर रक्तदान क्षेत्र में अहम् भूमिका निभानी चाहिये, डेरा सच्चा सौदा फरीदाबाद प्रमुख रमेश छाबड़ा जी ने लोगों से अपील की है ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर रक्तदान करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं,