Faridabad NCR
अगवानपुर चौक से लेकर इस्माईलपुर चौक तक दोनों तरफ भारी अवैध अतिक्रमण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वार्ड-24 के अगवानपुर चौक से लेकर इस्माईलपुर चौक तक दोनों तरफ दुकानदारों ने भारी अवैध अतिक्रमण कर रखा है। इन सब की शिकायत कई बार नगर निगम फरीदाबाद के उच्च अधिकारियों से की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मजे की बात तो यह है कि यहां की पार्षद सोमलता भड़ाना को भी लोगों ने इस समस्या से अवगत कराया और पार्षद महोदया ने इसे कई बार सदन में भी उठाया लेकिन फिर भी इनपर कोई कारवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी राजेन्द्र और भोला का तो यहां तक कहना है कि इन अतिक्रमणकारियों के हौंसले बहुत बुलंद है क्योकि सदन में इस बारे में मुदद उठने के बाद भी इनका कोई अभी तक बाल भी बांका नहीं कर सका है। उनका कहना है कि इनकी वजह से आए दिन सडक़ो पर जाम लगा रहता है। क्योकि किसी ने लोहे के दरवाजे,खिड़किया सडक़ के किनारे रख रखी है तो किसी ने बिल्डिग़ मैट््रीरीलय का सामान रख और मिटट्ी का ढ़ेर लगा रखा है। स्थानीय निवासी सतीश अगवानपुर का कहना है कि यह सडक़ कालिन्दी कुजं तक जाती है और यहां आए दिन सडक़ दुर्घटनाए भी होती रहती है। उन्होनें कहा कि यहां कबाडिय़ों की गुड़ागर्दी है कोई भी उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए कहता है तो वो उससे ही लडऩे और मारने पर उतारू हो जाते है। उनका कहना है कि जल्दी ही यदि इस समस्या का अंत नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब यहां चलने तक का रास्ता भी यह अतिक्रमणकारी नहीं छोड़ेगे।