Connect with us

Faridabad NCR

शिरडी साई बाबा स्कूल में गणित कार्यशाला का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 दिसम्बर। सेक्टर 86 स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल में नेशनल काउंसिल सांइन्स एण्ड टेक्नोलोजी कम्यूनिकेशन भारत सरकार और कुंदन वैलफेयर ऐसोसिएशन के तत्वाधान में गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिरडी साई बाबा स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ डीसी मॉडल सीनियर सैकेन्डरी स्कूल, मनसकृति स्कूल, श्रद्धा मन्दिर स्कूल के शिक्षकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का आरम्भ प्रधानाचार्या बीनू शर्मा और प्रमुख प्रशिक्षक गुरूमीत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। महान गणितज्ञ गुरूमित सिंह ने शिक्षकों को गणित की बारीकियाँ समझाई साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे छात्रों के समक्ष गणित को एक रोचक विषय बनाकर प्रस्तुत किया जाना चाहिए। कार्यशाला के दौरान सभी शिक्षकों को मैथ किट भी दी गई।
साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है और गणित ही नहीं बल्कि प्रत्येक विषय पर साई धाम इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करता रहेगा। हमारा सपना है कि भारत के प्रत्येक जरूरतमंद बच्चे को सही शिक्षा मिले। इस प्रकार की कार्यशालाओं से हमारे शिक्षक हमारी मुहिम में मील के पत्थर साबित होंगे।
कार्यक्रम में डा. रितु शर्मा, हरजिन्दर गोगना, अनामिका और योगेश शामिल रहे। प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने कार्यशाला में आए सभी गणमान्य व्यक्तियों और शिक्षकों का धन्यवाद किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com