Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत, फ़रीदाबाद को TB मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ आज फ़रीदाबाद महापौर कैंप कार्यालय पर फ़रीदाबाद रोटरी क्लब 3011 के सहयोग से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में फ़रीदाबाद रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रवि गुगनानी एवं फ़रीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग के TB इंचार्ज डॉ. हरजिंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई कि किस प्रकार समाज और सरकार मिलकर फ़रीदाबाद को TB मुक्त बना सकते हैं।
इस अवसर पर फ़रीदाबाद रोटरी क्लब के सभी असिस्टेंट गवर्नर्स एवं प्रेसीडेंट्स, विशेष रूप से धीरज भूटानी ,एच.एल. भुटानी, तरुण गुप्ता, वीरेन्दर मेहता , अनिल जैन , श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमती लिली ढल एवं श्रीमती अंजू श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
डॉ. रवि गुगनानी का वक्तव्य
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. रवि गुगनानी ने कहा कि
हमें TB मरीज़ों का दर्द समझना होगा और उसी दिशा में आगे बढ़ना होगा, क्योंकि जिस पर दर्द गुजरता है, वही उसे गहराई से महसूस कर सकता है। समाज और संस्थाओं को मिलकर यही संवेदना आगे ले जानी है।
डॉ. हरजिंदर सिंह का वक्तव्य
फ़रीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग के TB इंचार्ज डॉ. हरजिंदर सिंह ने बताया कि
TB उन्मूलन के प्रयासों में कई प्रकार की चुनौतियाँ सामने आती हैं, जैसे समय पर जाँच और इलाज की उपलब्धता, मरीज़ों की जागरूकता और संसाधनों की कमी। ऐसे में समाज और रोटरी जैसे संस्थानों का सहयोग बेहद महत्त्वपूर्ण है। हमें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ सामाजिक सहयोग की भी ज़रूरत है ताकि हर मरीज़ को समय पर सहायता मिल सके।
महापौर श्रीमती परवीन जोशी का वक्तव्य-
बैठक में महापौर श्रीमती परवीन जोशी ने कहा कि
सभी रोटेरियन द्वारा दिए गए सहयोग और समर्थन के आश्वासन काबिल-ए-तारीफ़ हैं। इसी प्रकार आगे बढ़ते हुए, हम सब मिलकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के लक्ष्य को पूरा करेंगे और सम्पूर्ण फ़रीदाबाद को TB मुक्त बनाएंगे। मैं आप सभी से आह्वान करती हूँ कि आगे आएँ और इस मिशन में सक्रिय भूमिका निभाएँ, ताकि फ़रीदाबाद जल्द से जल्द TB मुक्त बन सके।