Faridabad NCR
महापौर प्रवीण जोशी ने अधिकारियों को दिए निर्देश शहर की सुंदरता को लेकर करें काम

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 8 अप्रैल। नगर निगम की महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने आज नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर बैठक की।
बैठक में फरीदाबाद नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर के अलावा सभी जॉन के ज्वाइंट कमिश्नर भी मौजूद रहे ।
इस अवसर पर उन्होंने शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
निगम महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए कार्य करें
और उन्होंने कहा कि अधिकारी शहर में जगह-जगह बिना परमिशन के लगाए जाने वाले विज्ञापन पर भी नकेल कसे ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात से पहले सभी बड़े मुख्य नालों की सफाई की जाए। और शहर में जगह पड़े हुए सीएनडी डी वेस्ट को हटाया जाए।
महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने शहरवासियों से अपील की है कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करें ,पॉलिथीन के प्रयोग से दिन प्रतिदिन जहां शहर में गंदगी नजर आती है वही धरती मां को भी हम प्रदूषित कर रहे हैं उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग पर भी सख्ती बरते ताकि पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। इसकी अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शहर में जगह दिखाई देने वाले अतिक्रमण को भी कंट्रोल किया जाएगा उसके लिए बाजारों में मार्किंग कराई जाएगी ताकि दुकानदार मार्किंग से बाहर सामान ना रख सके। और बाजारों में ग्राहक आसानी से आया जा सके।
बैठक में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,जॉइंट कमिश्नर ओल्ड राजेश कुमार,जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार,जॉइंट कमिश्नर द्विजा ,चीफ इंजीनियर,सीनियर इंजीनियर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।