Faridabad NCR
“पंच परिवर्तन से परिवार, समाज और राष्ट्र में सार्थक बदलाव लाया जा सकता है : संदीप जोशी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 08 सितम्बर। अटेली से पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सेवा पखवाडा के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का उद्देश्य जनसेवा है। सेवा पखवाडा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लोगों से जुड़ेंगे और पार्टी की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करेंगे। श्री यादव ने सेवा कार्यों को जनभागीदारी से जोड़ने पर बल दिया, ताकि यह अभियान समाज के हर वर्ग तक पहुँचे। सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर सेवा पखवाड़े के निमित जिला कार्यशाला सपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व विधायक अटेली, सीताराम यादव एवं वक्ता राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी और विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा के तहत होने वाले सेवा कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश दिए गए। इस जिला कार्यशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए रणनीतियाँ साँझा कीं। सेवा पखवाडा जिला कार्यशाला में स्वच्छता अभियान, एक पेड़ माँ के नाम अभियान, रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर डॉक्यूमेंटरी प्रदर्शन, दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान, वोकल फॉर लोकल अभियान का प्रचार, प्रधानमंत्री मोदी के जीवन, विचार और उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकों का वितरण, सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, मोदी विकास मैराथन, 25 सितंबर पंडित दीनदयाल जयंती मनाना, 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती आदि कार्यक्रमों की विस्तृत रुपरेखा साँझा की गई। इस कार्यशाला में जिला महापौर प्रवीण जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल, पूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, वजीर सिंह डागर, सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक शोभित अरोड़ा,सह संयोजक मदन पुजारा,विक्रम सिंह अरुआ, प्रभा सोलंकी, खुशबू सिंह, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीन गर्ग मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।
“पंच परिवर्तन से परिवार, समाज और राष्ट्र में सार्थक बदलाव लाया जा सकता है : संदीप जोशी
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी जी ने कार्यशाला के दौरान “पंच परिवर्तन” की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पाँच महत्वपूर्ण स्तरों पर परिवर्तन लाकर देश और समाज को सकारात्मक दिशा दे सकता है। “पंच परिवर्तन केवल एक वैचारिक सिद्धांत नहीं, बल्कि एक व्यावहारिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति स्वयं में, अपने परिवार में, समाज और राष्ट्र में सार्थक बदलाव ला सकता है।” श्री जोशी जी ने पंच परिवर्तन के पांचों आयामों, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी का प्रयोग, नागरिक कर्तव्य और पर्यावरण संरक्षण पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य ही लोगों में सामाजिक समरसता, सेवा भावना को प्रोत्साहित करना : गोपाल शर्मा
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मोदी जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है । मोदी जी ने न केवल देश का आर्थिक विकास सुनिश्चित किया, बल्कि भारत का परचम दुनिया के कोने-कोने में लहराया है। ‘विकसित भारत’ का जो सपना मोदी जी ने देश के सामने रखा है, वह अब सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन बन चुका है। सेवा पखवाडा कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और आम जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, विचारधारा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से अवगत कराना है। इसके साथ ही लोगों में सामाजिक समरसता, सेवा भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने सेवा कार्यों को जनभागीदारी से जोड़ने पर बल दिया, ताकि यह अभियान समाज के हर वर्ग तक पहुँचे।
सेवा पखवाडा कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना, सीमा भारद्वाज, भारती भाकुनी, धर्मबीर भड़ाना, ज़िला सचिव तरनजीत सिंह भाटिया, गिर्राज त्यागी, मनीष छोंकर,सुनील कुमार,अनुराधा डिगवाल, पुनीता झा, कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, कार्यालय सचिव राज मदान, जिला प्रवक्ता आभास अग्रवाल, शिवम् रतन,अरुणिमा सिंह, मोर्चों के जिला अध्यक्ष, मंडलों के अध्यक्ष,महामंत्री, जनप्रतिनिधि, पार्षद गण, प्रदेश पदाधिकारी, जिला एवं मंडल संयोजक व सह संयोजक, संगठन से जुड़े सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।