Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025 के दौरान एक महत्वपूर्ण पुस्तक “मीडिया और पर्यावरण” का विमोचन हुआ। इस पुस्तक का लेखन रचना कसाना, हेड ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और कृतिका, असिस्टेंट प्रोफेसर, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज, फरीदाबाद ने किया है।
पुस्तक का विमोचन प्रोफेसर हरीश कुमार, हेड ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर डॉ. सौरव, डॉ. शिव कुमार और डॉ. रवींद्र भी उपस्थित थे। रचना कसाना ने पुस्तक की प्रति सुनीत मुखर्जी, असिस्टेंट प्रोफेसर, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक और शालिनी खुराना, असिस्टेंट प्रोफेसर, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन को भेंट की।
इस पुस्तक को एनईपी 2020 के अनुसार लिखा गया है और यह एक बहुविषयक पाठ्यक्रम पुस्तक है। पुस्तक में विभिन्न केस स्टडीज और मीडिया द्वारा पर्यावरण को कवर करने के तरीकों पर चर्चा की गई है। पर्यावरण पत्रकारिता और पर्यावरण से संबंधित विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई है।
डीएवी सेंटेनरी कॉलेज, फरीदाबाद की ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपल डॉ. अर्चना भाटिया ने लेखकों को बधाई दी और कहा कि रचना कासाना के नेतृत्व में विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है। रचना ने अपनी पुस्तक के लिए अपने प्रिंसिपल डॉ. अर्चना भाटिया और प्रोफेसर हरीश कुमार को श्रेय दिया।इस पुस्तक के प्रकाशन से छात्रों और शिक्षकों को बहुत लाभ होगा। पुस्तक का उद्देश्य मीडिया और पर्यावरण के बीच संबंधों को समझने में मदद करना है और पर्यावरण पत्रकारिता के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण प्रदान करना है।