Faridabad NCR
मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने औपचारिक रूप से संभाला कार्यभार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 जून। प्रदेश सरकार द्वारा फरीदाबाद व गुरुग्राम मंडल पर नियुक्त किये गये मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने गुरुवार को औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया है। उन्हें चंड़ीगढ़ में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने आधिकारिक रूप से मीडिया को-कोर्डनेटर का चार्ज दिया। मुकेश वशिष्ठ मूल रूप से फरीदाबाद के रहने वाले हैं और मीडिया के क्षेत्र में कार्य करने का एक लंबा अनुभव है। इस अनुभव का निश्चित रूप से सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार को गति मिलेगी राजनीतिक के साथ-साथ उनकी आमजन में समाजसेवी के रूप में भी अलग पहचान है। मुकेश वशिष्ठ को राज्य सरकार ने मीडिया कोऑर्डिनेटर के रूप में फरीदाबाद व गुरुग्राम मंडल का दायित्व दिया है। वे फरीदाबाद के अलावा गुरुग्राम, पलवल, नूह व रेवाड़ी में बतौर मीडिया कोऑर्डिनेटर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।