Faridabad NCR
मीडिया विभाग ने राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित की कैरियर परामर्श कार्यशाला
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 3 मई। संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग, जे सी बोस विश्वविद्यालय द्वारा पत्रकारिता और समाज कार्य में उच्च शिक्षा पर केंद्रित करियर काउंसलिंग हेतु सेक्टर 16 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में एक सत्र का आयोजन किया गया। आज के तेजी से विकसित हो रहे मीडिया परिदृश्य में, इस प्रतिस्पर्धी उद्योग में आगे बढ़ने का लक्ष्य रखने वाले विद्यार्थियों के लिए मीडिया और समाज कार्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है। इस सत्र हेतु विश्वविद्यालय की ओर से डा. सोनिया एव डा. अखिलेश ने सत्र का संचालन किया।
सत्र प्रारंभ करते हुए डा. सोनिया हुड्डा ने पत्रकारिता व सोशल वर्क से होने वाले व्यावसायिक लाभ तथा जे सी बोस विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध संसाधनों पर चर्चा की। संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के छात्र- छात्राओं के द्वारा विभिन्न नवाचारों व प्रयासों पर चर्चा करते करते हुए डॉ अखिलेश ने विभिन्न प्रकार की विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया जिनसे विद्यार्थियों को समसामयिक मीडिया इंडस्ट्री हेतु तैयार किया जाता है।