Faridabad NCR
मीडिया विभाग की ‘संचार’ टीम को मिला बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवार्ड
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 नवंबर। जे.सी बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय में आयोजित हुए तीन दिवसीय “इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2022″ में संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग की संचार टीम द्वारा बनाई गई ‘चौटाला-एक दौर” डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्युमेंट्री चुना गया।
विवेकानंद सभागार में चले तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के अवॉर्ड समारोह में कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर के साथ कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग, डीन डॉ अतुल मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह मलिक के साथ फिल्म इंडस्ट्री से काफ़ी जानी-मानी हस्तियां भी पहुंची, जिनमें बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान, संदीप मारवाह, आशीष श्रीवास्तव, प्रो. विनीत पांडे, माइक बैरी और मुकेश गंभीर भी मौजूद रहे।
फिल्म फेस्टिवल में देश के अलग – अलग प्रांतों से कई फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, एनिमेशन, कॉरपोरेट, एलजीबीटीक्यू, म्यूजिक वीडियो और डॉक्यूमेंट्रीज पहुंची।
फेस्टिवल के आखिरी दिन, सभी फिल्म्स की स्क्रीनिंग के बाद परिणाम सुनाए गए जिसमें विश्वविधालय की संचार टीम को बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड मिला।
संचार टीम के सदस्यों ने फरीदाबाद के गांव नवादा में रहने वाले अशोक चौटाला के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री बनाई, जिसमें दर्शाया गया की एक वक्त था जब हास्य कलाकार अशोक चौटाला का पूरे उत्तर भारत में राज चलता था और उसके बाद कैसे उनकी यह बादशाहत खत्म होती चली गई और फिलहाल हालात यह हैं कि हरियाणा का पहला कॉमेडियन आज आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
संचार टीम का मार्गदर्शन सीनियर इंस्ट्रक्टर दुष्यंत त्यागी एवं प्रोडक्शन असिस्टेंट रामरसपाल सिंह द्वारा किया गया। टीम के सदस्यों में हेमंत शर्मा, दीपू गुप्ता, सौरभ कुमार, कृष्णा कुमार, खुशी, साक्षी और शालिनी सारस्वत ने अपनी कड़ी मेहनत से इस डॉक्यूमेंट्री को पूरा किया।
इस उपलब्धि पर डीन अतुल मिश्रा और विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह मलिक ने पूरी टीम को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह से कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।