Faridabad NCR
मीडिया विभाग के मासिक समाचार पत्र ‘संचार’ शिक्षक दिवस विशेषांक का हुआ विमोचन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 सितंबर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया विभाग द्वारा संचालित ‘संचार’ समाचार पत्र के शिक्षक दिवस विशेषांक का विमोचन कुलसचिव प्रो.अजय रंगा ने किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह सहित संपादकीय टीम में शामिल वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय कुलसचिव कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित विशेषांक विमोचन के उपरांत कुलसचिव प्रो.अजय रंगा ने कहा कि यह न्यूज़पेपर शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच एक सेतु का काम करेगा, जो शिक्षा के महत्व को और अधिक रेखांकित करता है। शिक्षक दिवस विशेषांक न केवल शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नए विचारों और प्रेरणा को भी बढ़ावा देता है।
संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की भूमिका को समाज के निर्माण में आधारशिला बताया। उन्होंने कहा, ‘शिक्षक न केवल ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र और भविष्य को भी आकार देते हैं। यह विशेषांक उनकी मेहनत और समर्पण का सम्मान है। यह विशेषांक शिक्षकों के अमूल्य योगदान, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों और विद्यार्थियों की प्रेरणादायक कहानियों को समर्पित है।
विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने बताया कि संचार पत्र मीडिया विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल एक्सपोज़र के उद्देश्य से संचार का प्रकाशन हर महीने किया जाता है। जिसमें पत्रकारिता के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी चित्र, लेखन, समाचार संग्रह एवं संपादकीय कार्य के साथ साथ पृष्ठ-सज्जा का अभ्यास करते हुए भविष्य की पत्रकारिता के लिए तैयार होते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थी संपादकीय टीम में शामिल साहिल कौशिक, धीरेन सिंह, तनिष्का नंदा, रीत शर्मा भी उपस्थित रहे।