Faridabad NCR
मीडिया विभाग के ‘संचार’ फेस्टिवल एडिशन का हुआ विमोचन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 अक्टूबर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया विभाग द्वारा प्रकाशित ‘संचार’ समाचार पत्र के ‘त्यौहार विशेषांक’ का विमोचन कुलसचिव प्रो.अजय रंगा ने किया। जिसमें विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह सहित संपादकीय टीम में शामिल वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के मीडिया विद्यार्थियों की विशेष भूमिका रही। कुलसचिव ने कहा कि अनूठे प्रयोग के साथ ‘संचार’ बने प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम।
बोर्ड रूम में आयोजित कार्यक्रम में मासिक ‘संचार’ समाचार पत्र के त्यौहार विशेषांक विमोचन के उपरांत कुलसचिव प्रो.अजय रंगा ने समाचार पत्र की पृष्ठ सज्जा, चित्र एवं समाचार संकलन और उसके प्रस्तुतिकरण की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। प्रो.रंगा ने मीडिया विभाग और पत्रकारिता के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संचार को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए ताकि विश्वविद्यालय की सभी योजनाओं, परियोजनाओं के साथ देश एवं प्रदेश की जनकल्याणकारी मुहिम को अनूठे प्रयोग के साथ प्रकाशित कर उनके प्रचार-प्रसार में संचार समाचार पत्र एक सशक्त माध्यम बने।
विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने अपने उद्बोधन में त्योहार को समाज और राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को जोड़ने में सर्वाधिक उपयोगी बताया। उन्होंने कहा ‘संचार’ का त्यौहार विशेषांक यही दर्शाता है। यह विशेषांक भारतीय त्योहारों का समाज में अमूल्य योगदान के लिए ही समर्पित है। प्रो.पवन सिंह ने बताया कि मासिक ‘संचार’ समाचार पत्र मीडिया छात्रों के लिए प्रेक्टिकल एक्सपोज़र के लिए बेहतर विकल्प है। जिसमें पत्रकारिता के स्नातकोत्तर विद्यार्थी चित्र, लेखन, समाचार संग्रह एवं संपादकीय कार्य के साथ साथ पृष्ठ-सज्जा का अभ्यास करते हुए भविष्य की प्रिंट पत्रकारिता के लिए तैयार होते हैं। वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी और प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह के नेतृत्व में ‘संचार’ समाचार पत्र की प्रक्रिया में एमए जेएमसी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी धीरेन सिंह, अंजलि, पूजा सौरोत ने त्यौहार विशेषांक को तैयार करने में सराहनीय भूमिका निभाई।
