Faridabad NCR
मीडिया विद्यार्थियों ने किया दैनिक भास्कर पानीपत का शैक्षणिक दौरा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 अक्टूबर – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने दैनिक भास्कर के प्रेस प्लांट तथा कार्यालय का शैक्षणिक दौरा किया। जानकारी देते हुए विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने बताया कि मीडिया के क्षेत्र में कार्य करने से पहले यह जरूरी है की विद्यार्थी उस क्षेत्र की बारीकियों को अच्छे से समझ ले इसी उद्देश्य से विभाग समय-समय पर ऐसे भ्रमणों का आयोजन करता है ताकि विद्यार्थी इस क्षेत्र का व्यहवारिक ज्ञान भी ले सकें उन्होंने बताया कि इस भ्रमण में स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुधीर व प्रोडक्शन असिस्टेंट पंकज की देख-रेख में भेजा गया। पानीपत के दैनिक भास्कर कार्यालय में प्रोडक्शन हेड सुरेश चौधरी ने विद्यार्थियों को समाचार पत्र कार्यालय में हर दिन होने वाले क्रिया कलापों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को समाचार संकलन से लेकर सर्वर रूम, सी टी पी मशीन से अखबार छपने की प्रक्रिया व अखबार के वितरण प्रक्रिया को विस्तार से बताया। विद्यार्थियों को अलग अलग न्यूज डेस्क की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है बेशर्ते आपमें काम करने का जज्बा होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग के टिप्स भी दिए।