Connect with us

Faridabad NCR

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों ने अमर उजाला नोएडा कार्यालय का किया शैक्षणिक दौरा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 अक्टूबर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने अमर उजाला अखबार के नोएडा कार्यालय का दौरा किया। जिसमें छात्रों ने अखबार के मुद्रण एवं प्रकाशन  की पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जाना। अखबार में समाचार संकलन, पृष्ठ सज्जा के साथ साथ छपाई यूनिट के प्रोसेस से लेकर अखबार वितरण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। मीडिया छात्र डिजिटल मीडिया की बारीकियों से भी अवगत हुए।
नोएडा में अमर उजाला डिजिटल के एसोसिएट एडिटर विभास साने ने विद्यार्थियों  से बातचीत करते हुए बताया कि पत्रकार एवं पत्रकारिता किस तरह कार्य करती है। डिजिटली उसकी क्या वैल्यू है। अखबार डिजिटली कैसे कार्य करता है। उन्होंने बताया कि एक पत्रकार को निरंतर पढ़ना और लिखना चाहिए। उसे हमेशा एक छात्र की तरह सीखते रहना चाहिए। पत्रकारिता में प्रत्येक दिन चुनौतीपूर्ण होता है। समाज के प्रति जवाबदेही ही सच्ची पत्रकारिता होती है।
इस दौरे की कोर्डिनेटर सहायक प्राचार्य डॉ सोनिया हुड्डा ने बताया कि संचार एवं मीडिया तकनीकी विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह के मार्गनिर्देशन में पत्रकारिता के विद्यार्थियों के व्यावहारिक कौशल में निखार लाने के उद्देश्य से समय समय पर इस तरह की विजिट का आयोजन किया जाता है। विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने सफल दौरे के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है। इस दौरे में शामिल स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने अपने अपने अनुभव साझा करते हुए इस दौरे को पाठ्यक्रम के अनुकूल तथा प्रिंट व डिजिटल मीडिया संबंधित ज्ञानवर्धक विजिट बताया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com