Faridabad NCR
हरियाणा फ़िल्म महोत्सव में जे सी बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों ने जीते ‘चार’ पुरस्कार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07 अप्रैल। हरियाणा फ़िल्म महोत्सव में ‘चार’ पुरस्कार जीतकर लौटे जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के मीडिया विद्यार्थियों को कुलपति सुशील कुमार तोमर ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं। ट्रॉफी एवं सर्टिफ़िकेट देखकर प्रसन्न कुलपति प्रो.एस.के.तोमर ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें हमेशा अपनी जड़ो से जुड़कर रहना और अपनी संस्कृति, संस्कार, सीख के लिए लघु फिल्म, वृत्तचित्र सशक्त माध्यम से दूसरों को अवगत कराने के लिए रचनात्मक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए। राष्ट्र के ऐतिहासिक प्रसंग, ज्वलंत मुद्दों एवं समाज की समस्यायों के समाधान में सिनेमा सबसे अधिक प्रभावी संचार माध्यम है। श्री तोमर ने विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जुड़कर अपनी भाषा, संस्कृति और पहचान पर गर्व महसूस कराने का संदेश भी दिया।
जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने से अधिक उसमें प्रतिभागिता करना महत्वपूर्ण होता है। जीत पर पारितोषिक और हार पर सीख मिलती है। दोनों ही हमें भविष्य के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने बताया कि सिनेमा मनोरंजन के साथ एक सोच भी गढ़ता है जिसका समाज पर अनुकूल-प्रतिकूल प्रभाव होता है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के टैगोर सभागार में विश्व संवाद केंद्र एवं सिने फिल्मस द्वारा हरियाणा फ़िल्म महोत्सव-2025 का 4-5 अप्रैल को आयोजन हुआ। जिसमें हरियाणा प्रदेश के विश्वविद्यालय, कॉलेज के हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। हरियाणा फिल्म फेस्टिवल में 600 से अधिक लघु फिल्म, वृत्तचित्र एवं रील की प्रविष्टियां आई। जिसमें 40 विभिन्न श्रेणियों में स्क्रीनिंग कर पुरस्कार वितरण किया गया। समापन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया।