Faridabad NCR
मीडिया स्टूडेंट्स ने मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा ब्रांड और अभियानों का किया प्रचार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 जुलाई। मीडिया के छात्रों को जनसंपर्क एवं जनसंचार के विभिन्न व्यवहारिक पहलुओं से अवगत करवाने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मॉक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया तथा ब्रांड एवं जन-जागरूकता से संबंधित विषयों पर संवाद किया। मॉक प्रेस कांफ्रेंस विद्यार्थियों की अकादमिक गतिविधियों का हिस्सा थी।
इस अवसर पर गणित की विभागाध्यक्ष प्रो. नीतू गुप्ता, संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी के विभागाध्यक्ष डाॅ. पवन सिंह मलिक तथा विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी जितेन्द्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा मीडिया संवाद एवं प्रैस सामग्री से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं को विद्यार्थियों को अवगत करवाया।
डॉ मलिक ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि जनसंपर्क एक रणनीतिक प्रक्रिया है जो किसी संस्थान अथवा व्यक्ति या उसके ब्रांड की अनुकूल प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए संस्थान से संबंधित जानकारी को जनता तक पहुंचाने के माध्यम से रूप में उपयोग किया जाता है और जनसंचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
सत्र के दौरान पत्रकारिता के स्नातकोत्तर के छात्रों ने चार समूहों में अपने मीडिया अभियान को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें कुछ छात्र मीडिया के भूमिका में रहे तथा उन्होंने अभियान की प्रासंगिकता को लेकर विद्यार्थी समूह से सवाल पूछे। माॅक प्रैस कांफ्रेंस में विद्यार्थियों ने कंपनी के पदाधिकारी से लेकर मीडिया रिलेंशन्स, मार्केटिंग मैनेजर, काॅसेप्ट डिजाइनर जैसे किरदारों को निभाया तथा अपने ब्रांड एवं जन-जागरूकता अभियान को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रेस कांफ्रेंस के लिए मीडिया किट की अनिवार्य वस्तुओं जैसे कंपनी प्रोफाइल, ब्राॅशर एवं प्रैस विज्ञप्ति का भी प्रबंध किया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने मीडिया के विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की तथा सुझाव दिये। कार्यक्रम का संयोजन सहायक प्रोफेसर डाॅ. सोनिया हुड्डा द्वारा किया गया। डीन प्रो. अतुल मिश्रा ने विभाग द्वारा छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की।