Faridabad NCR
‘मीडिया-टेक’ पोर्टफोलियो प्रदर्शनी में मीडिया के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 दिसंबर। जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के रोजगार प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आज मीडिया के विद्यार्थियों के रचनात्मक कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए पोर्टफोलियो प्रदर्शनी ‘मीडिया-टेक’ का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसरों को सुगम बनाने के लिए नियोक्ताओं को आकर्षित करना था।
प्रदर्शनी का उद्घाटन फरीदाबाद के उपायुक्त श्री विक्रम कुमार और कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीन (संस्था) प्रो. संदीप ग्रोवर, डीन ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया टेक्नोलॉजी प्रो. अतुल मिश्रा, विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह मलिक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. संजीव कुमार भी उपस्थित थे। आमंत्रित विशेषज्ञों में निर्माण एडवरटाइजिंग के निदेशक श्री ए.एस नारंग तथा युगासा सॉफ्टवेयर लैब्स के मुख्य विपणन अधिकारी श्री मनीष प्रधान ने प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यों का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से मीडिया कर्मियों तथा मीडिया उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने भी प्रदर्शनी का दौरा किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. तोमर ने अतिथियों का स्वागत किया और इस तरह के आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की पोर्टफोलियो प्रदर्शनी विभाग की एक सराहनीय पहल है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्राप्त हुआ है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त श्री विक्रम कुमार ने छात्रों के रचनात्मक कार्य और विभाग की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि मीडिया क्षेत्र में सफल होने के लिए विद्यार्थियों को कौशल विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रशंसनीय है कि विद्यार्थी अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सफल मीडिया उद्यमी बनने के लिए जरूरी है कि अपने आसपास की समझ को बढ़ाये। हमेशा कुछ नया सीखने का प्रयास करें। इस तरह की प्रदर्शनी छात्रों को ना केवल अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर देती है बल्कि उनके आत्म विश्वास को भी बढ़ाती है। उन्होंने शिक्षण संस्थान के लिए पूर्व छात्रों के महत्व और उनकी भूमिका पर भी बल दिया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक श्री विक्रम ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विभाग के न्यूजलेटर ‘संचार’ के नये अंक का भी विमोचन किया गया। उपायुक्त श्री विक्रम ने विश्वविद्यालय के स्टूडियो का भी दौरा किया।
पोर्टफोलियो प्रदर्शनी में एनिमेशन और मल्टीमीडिया, और पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के रचनात्मक कार्यों को प्रदर्शित किया गया था, जिसमें फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, समाचार लेखन और प्रेस विज्ञप्ति, स्व-निर्मित समाचार बुलेटिन, एनीमेशन, ग्राफिक्स, डाॅक्यूमेंट्री और फिल्में शामिल रही। इसी प्रकार, एनिमेशन के छात्रों ने 2डी और 3डी एनिमेशन, वीएफएक्स और मोशन ग्राफिक्स में भी अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की हस्त चित्रकारी आभूषण और डिजिटल आर्ट प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया और ब्रांड डेवलेपमेंट के लिए बनाये एनीमेशन और ग्राफिक्स की रचनात्मक सामग्री को भी प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों में प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले आगंतुकों को अपने काम की जानकारी भी दी। प्रदर्शनी में राजकीय मॉडल स्कूल पृथला, बालाजी स्कूल बल्लभगढ़ और संस्कृति मॉडल स्कूल सेक्टर-55 फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।