Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में मीडिया-टेक’ पोर्टफोलियो प्रदर्शनी का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 दिसम्बर। जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फ़रीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कार्यालय के द्वारा 19 दिसम्बर को ‘मीडिया टेक’ पोर्टफॉलियो प्रदर्शनी- इंटर्नशिप एवम् प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने बताया कि पोर्टफोलियो प्रदर्शनी मीडिया विभाग का एक नियमित कार्यक्रम है। ‘मीडिया-टेक’ पोर्टफोलियो प्रदर्शनी में मुख्य रूप से छात्रों द्वारा उनके पूरे कोर्स के दौरान किए गए कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, समाचार लेखन, स्वनिर्मित न्यूज़ कार्यक्रम, एनीमेशन, प्रेस रिलीज, डॉक्यूमेंट्री और फिल्मों के रूप में कार्य प्रदर्शित किए जायेंगे।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में फ़रीदाबाद ज़िले के उपायुक्त विक्रम मुख्य अतिथि, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के. तोमर, निर्माण विज्ञापन कंपनी के निर्देशक ए. एस. नारंग, युगासा सॉफ़्टवेयर लैब कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी मनीष प्रधान सम्मानित मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में मीडिया विभाग के एनीमेशन तथा पत्रकारिता एवम् जनसंचार के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र भाग लेंगे। यह कार्यक्रम छात्रों के कार्य प्रदर्शन के साथ साथ इंटर्नशिप व प्लेसमेंट ड्राइव पर भी फोकस करेगा जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया, प्रोडक्शन हाउस के मीडिया कर्मी तथा नव-स्वउद्यमी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।