Faridabad NCR
11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर की बैठक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 मई। उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर मोनिशा लांबा की अध्यक्षता में 11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर हरियाणा योग आयोग के सदस्य जयपाल शास्त्री, जिला योग विशेषज्ञ विकास यादव, भारतीय योग संस्थान, जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच जिला योग ने बैठक में भाग लिया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया कि सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 21 जून 2025 को जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है। मुख्य आयोजन से पहले दिनांक:- 22 मई से 24 मई 2025 तक डी.पी.ई. पीटीआई का योग प्रशिक्षण राज्य खेल परिसर सेक्टर 12 फरीदाबाद में किया जा रहा है। सरकार ने इस योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाने का निर्देश दिए है जिस की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की गईं।