Faridabad NCR
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 फरवरी।बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में किया गया।इस अवसर पर एसडीएम बडखल पंकज कुमार, डीआरओ बस्ती राम के अतिरिक्त स्वास्थ्य, प्रदूषण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, विकास और पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।बैठक को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, संगरोध शिविरों और हाउस होल्ड सुविधाओं से उत्पन्न होने वाले जैव–चिकित्सा कचरे के निपटान के बारे में विभिन्न विभागों को दिशा–निर्देश दिए।गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने इस कचरे के निपटान के लिए शहरी स्थानीय निकायों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और गांव जसाना, तिगांव फरीदाबाद में उनका निपटान संयंत्र है।यह भी चर्चा की गई कि कुछ पंचायतें जो इस कचरे का उत्पादन कर रही हैं, ने भी इसके निपटान के लिए इसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने उपरोक्त बारे अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्दश दिए।