Faridabad NCR
राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के हिदायतों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 फरवरी। नगराधीश बैलीना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के हिदायतों की अनुपालना के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मीटिंग हुई, जिसमें जिला की सीमा के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे स्टेशन व अन्य प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई करवाने, कूड़े का उठान, अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिए गए।
नगराधीश ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जिला नगर योजनाकार, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, एनएचएआई, एचएसवीपी व नगर निगम के कार्यकारी अभियंता, नगर निगम के सेनिटेशन अधिकारी, एचएसपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों को तत्परता से पूरा करें। जिस भी स्थान पर जो भी कार्य करें, उससे पहले और बाद में उसकी फोटो व विडियो भी बना लें। इस कार्य में स्थानीय निवासियों, वैलफेयर सोसायटियों, अन्य सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ का भी सहयोग लिया जा सकता है। सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे स्टेशन व अन्य प्रमुख स्थानों के आसपास अभी से आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। शहर को साफ-सुंदर बनाने में जो भी जरूरी कदम से हैं, उठाएं जाएं। विभिन्न स्थानों पर कूड़े का उठान भी समय पर सुनिश्चित किया जाए।