Faridabad NCR
मैट्रो हॉस्पिटल में 21 दिसंबर को होगा स्टेम सेल दान दाता और प्राप्त करता करने वाले का मिलाप : अजीत पटवा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : दात्रि रक्त स्टेम सेल रजिस्ट्री के सहयोग से महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन ने करीब 7 महीने से हरियाणा में प्रथम बार फरीदाबाद में जीवन रक्षण परियोजना को सुदृढ़ बनाने के उद्वेश्य से स्टेम सेल दान दाता पंजीकरण का कार्य प्रारंभ किया और करीब 250 लोगों का पंजीकरण कर लिया है । स्टेम सेल दान दाता के सैंपल ग्लोबल रजिस्ट्री में भेजे जाते है वहां पर देने वाले और प्राप्त करने वालों का एच एल ए मैच किया जाता है और कई लाखों में से किसी किसी का मैच होता है ।
इस कड़ी में कुछ स्टेम सेल दान दाता का एच एल ए मैच होने से वास्तव में स्टेम सेल का दान हो गया और थैलीसीमिया ग्रस्त रोगी को रीड की हड्डी द्वारा वो स्टेम सेल प्रत्यारोपित हो गए हैं जिससे उस रोगी का जीवन साधारण लोगों जैसा हो गया है और अब नियमित बल्ड चढ़ाना रुक गया है ।
ऐसे स्टेम सेल दान दाता और प्राप्त करने वाले का मिलाप 21 दिसंबर को सायं 3 बजे मेट्रो अस्पताल के कैंसर विभाग में होना तय किया गया है। यह एक महत्वपूर्ण भावुक आयोजन से आम जनता में जागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है। सी.ए अजीत पटवा ने फरीदाबाद की जनता से इस जीवन रक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की और 21 दिसंबर को 3 बजे मेट्रो अस्पताल में आने के लिए कहा जिससे इस परियोजना को समझा जा सके। उन्होंने विशेष निवेदन फरीदाबाद के हॉयर सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को किया कि वे इस तरह की प्रेरणा हेतु अध्यापकों का एकत्रीकरण कर इस जीवन रक्षण परियोजना को गति देने में मदद करें।