Faridabad NCR
हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा बकाया वेतन को लेकर मीटिंग का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 मार्च। सूरजकुंड के हरमिटेज हट्स, मोटेल सनबर्ड और बड्खल लेक में प्रधान क्रमशः राजेश यादव, रतिपाल और मनोज कुमार की अध्यक्षता में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में राज्य कमेटी चेअरमैन मित्रपाल राणा, महासचिव सुभाष देसवाल, वरी उप प्रधान युद्धवीर सिंह, उप प्रधान डिंगम्बर सिंह, उप प्रधान मुरारी लाल, प्रेस सचिव टीकाराम शर्मा, संगठन सचिव लच्छीराम, सचिव विरेंदर शर्मा, सदस्य सुभाष बिधूडी, अशोक कुमार और सुरेन्दर चाँदना ने सम्बोधित किया। चेअरमैन मित्रपाल राणा व महासचिव सुभाष देसवाल ने 28-29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़ चढ़ भाग लेने की अपील की। मीटिंग में पर्यटन निगम के बेस क़ीमती कैम्पलेक्शों को ख़ासकर ऐथनिक इंडिया राई को जुलाई में निजी हाथों में औने पौने दामों में बेचने की घोर शब्दों में निंदा की और किसी भी सूरत में बिकने नही देने का एलान किया गया। सातवें पे कमीशन का हाउस रेंट, कैशलेश मेडिकल सुविधा, जनवरी माह से बकाया वेतन और निगम कर्मियों के वेतन का केंद्रीय करण करने आदि माँगों को लेकर ज़ोरदार नारेबाज़ी की। वरी उप प्रधान युद्धवीर सिंह और प्रेस सचिव टीकाराम शर्मा ने बताया कि 11 मार्च को 28-29 की हड़ताल का नोटिस डी॰सी॰को दिया जाएगा। नोटिस डे के अवसर ज़िला मुख्यालय पर ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की अपील की।