Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 जून। उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में कोविड-19 के मद्देनजर लाकडाउन में शिक्षा विभाग द्वारा सरकार की हिदायतों के अनुसार ई-लर्निंग के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को एजुसेट के जरिये पढ़ाया जा रहा है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अतुल सहगल, बीईओ फरीदाबाद इन्दु गुप्ता, डाईट प्राचार्य गौतम कुमार,एमएस, एएमएस, एसीपी, बीआरपी सहित डाईट के सभी स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार लाक डाउन के मद्देनजर ई-लर्निंग व्यवस्था गत अप्रैल माह की जा रही है। शिक्षा विभाग से 9 जून को विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से दी गई हिदायतों के अनुसार कक्षा 7वी, 8वी और 9वी के विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान तथा हिन्दी विषयों में विशेषज्ञों द्वारा सीसीटी क्षमता विकसित की जाएगी। इसके लिए जिला के सभी विद्यालयों में वाटशैप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि विषय विशेषज्ञों द्वारा वाटशैप ग्रुप विषय पाठक सामग्री विद्यार्थियों को वाटशैप ग्रुप में डाली जाएँ।
बैठक जिला में ई-लर्निंग व्यवस्था को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए सुझाव भी सांझा किए गए।