Connect with us

Faridabad NCR

विक्टोरा टूल में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद सेक्टर 58 स्थित विक्टोरा टूल कंपनी में बीके हॉस्पिटल और रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बीके हॉस्पिटल के एस एम् ओ डॉ विकास व् अन्य डॉक्टर्स की टीम द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया। रोटरी ब्लड बैंक से दिलीप वर्मा, कुलवीर सचदेवा, दीपक प्रसाद, वेद अदलक्खा, तरुण गुप्ता आदि ने शिविर के आयोजन में अहम भूमिका रही। विक्टोरा के सभी प्लांटो से कमर्चारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 62 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
इस मौके पर विक्टोरा लिफ्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर सतवीर सिंह बांगा जी ने बताया कि कंपनी के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, डायरेक्टर, प्रेजिडेंट व् अन्य सदस्यों के जन्मदिन के अवसर पर इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन हमारी कंपनी में नियमित रूप से होता है। इसी क्रम में आज दमन बांगा जी के जन्मदिन के अवसर  पर इस रक्तदान शिविर  का आयोजन किया गया। मैंने भी रक्त दान किया और साथ ही कंपनी के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विक्टोरा टूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एस बांगा जी ने इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों को रक्तदान कर जीवन बचाने का संदेश  देते हुए बताया की बताया की भारत में दान करने की प्रथा है, धन व अन्‍न दान से भी अधिकतम महान रक्‍तदान है क्‍योंकि हमारे द्वारा दान किये गए रक्त से  जरुरतमंदो की जान बच सकती है।
इस अवसर पर विक्टोरा टूल के प्रेजिडेंट राजेश शर्मा, वाईस प्रेसिडेंट सतीश शर्मा, एच आर हेड जीके चौहान, मार्केटिंग हेड नवीन अरोड़ा, फाइनेंस हेड  विशाल माहेश्वरी  सहित पूरी मैनेजमेंट टीम ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com