Gurugram Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 03 दिसंबर। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय गुरुग्राम कैंपस में शुक्रवार को मेगा जॉब फेयर 2021 का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री हरियाणा सरकार मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि, विशेष आमंत्रित सीईओ, इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड श्री जॉन अलेक्स शामिल हुए। मेगा जॉब फेयर में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सत्या फाइनेंस, आईटीएम स्किल अकादमी, आएसा जॉब कंसलटेंट, ब्रॉडवे कंसलटेंट, मोहित कंसलटेंट, तंवर प्लेसमेंट सर्विसेज, वर्क एक्स, ग्लोबल इन्नोवे सोर्स, डीजीऐ प्लेसमेंट, सील एच आर सर्विसेज (नीम) वी 4 जोब्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जी 4 सिक्योरिटी सर्विसेज, टीम लीज, युथ 4 जॉब्स फाउंडेशन, विविडीन टेक्नोलॉजीज, प्रगति इंफ़्रा सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, एक्सपेंडेंट हेल्थ केयर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (हेअल्थियन्स) मेन्टोकॉर्ट डीजी गुरु सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, माहले आनंद फ़िल्टर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, बेल्ज़ इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बायजूस थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें प्रतिभगियों को ऑफर लेटर दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा हरियाणा सरकार ने कहा की हरियाणा एवं भारत को सक्षम बनाना है, युवाओं को कौशल के क्षेत्र में निपुण होना चाहिए, यह विश्वविद्यालय युवाओं को सक्षम करके उद्योगों में भेजने का काम करता है। एक तरफ कोविड के चलते रोजगार की समस्या देखने में आई वही श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जिसमे एक से एक उच्च स्तर की कंपनियों ने भाग लिया। सरकार ने जिस स्वप्न को लेकर इस कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की उसको यह विश्वविद्यालय पूरा कर रहा है। देश एवं हरियाणा का यह पहला सरकारी विश्वविद्यालय है जिसमें हर प्रकार के स्किल कोर्सेज विद्यार्थियों को करवाए जाते हैं। इन स्किल कोर्सेज के आधार पर विद्यार्थी नौकरी देने वाला एवं लेने वाला दोनों प्रकार की क़्वालिटी लेकर इस विश्वविद्यालय से निकलते हैं। जिस प्रकार के स्किल के कोर्सेज यह विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को करवा रहा है यह एक यूनिक कांसेप्ट है। इंडस्ट्रीज के साथ सहभागिता विद्यार्थियों के लिए ओजीटी का प्रवधान, स्टाइफंड की व्यवस्था, उच्च कोटि के प्रैक्टिकल वर्क, विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग की व्यवस्था इस विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा, विशेष आमंत्रित सीईओ, इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड श्री जॉन अलेक्स एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया की विभिन सेक्टर्स की 26 अधिक कंपनियों ने जॉब फेयर में भाग लिया जिसमे बैंकिंग सेक्टर, एग्रीकल्चर सेक्टर, सिक्योरिटी सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, एजुकेशन सेक्टर, हेल्थ सेक्टर एवं अन्य सेक्टर से कंपनियां शामिल हुई। इस दौरान ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से 1500 से भी अधिक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक एवं मारुती कंपनी ने कुछ विद्यार्थियों को जॉब लेटर भी दिया। उन्होंने बताया की जानकारी के अभाव में युवा बेरोजगार रह जाते है हमारी कोशिश है की कंपनियों को एक जगह इकठ्ठा कर प्लेसमेंट करवाया जाए जिसे सभी को रोजगार मिले। इस दौरान कुछ कंपनियां दिव्यांग जनो की प्लेसमेंट के लिए भी शामिल हुई जिसे इन विद्यार्थियों को बहतर रोजगार मिलेगा। श्री राज नेहरू ने बताया कि विश्विद्यालय में स्किल से सम्बंधित अनेकों प्रकार के कोर्सेज विद्यार्थियों को करवाए जाते है जिसमे मेकाट्रोनिक्स, मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, प्रोडक्शन टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, मैनेजमेंट फाइनेंसियल सर्विसेज, मैनेजमेंट- बीपीएम एंड एनालिटिक्स, रिटेल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट बैंकिंग एंड फाइनेंस, एंटरप्रेन्योरशिप, मैनेजमेंट एचआरएम, हॉस्पिटैलिटी- एथनिक फूड्स एंड स्वीट्स प्रोसेसिंग, जनरल, बिज़नेस एनालिटिक्स, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, पब्लिक सर्विसेज, जीओ- इन्फार्मेटिक्स, पब्लिक हेल्थ, फॉक आर्ट बंचारी, एग्रीकल्चर एवं एग्रीकल्चर आदि के स्किल कोर्सेज शामिल हैं। उन्होंने बताया की हर हाथ को काम, हर विद्यार्थी को स्किल देने के उद्देश्य से यह विश्विद्यालय काम कर रहा है।
विशेष आमंत्रित सीईओ, इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड श्री जॉन अलेक्स ने बताया की विश्विद्यालय के साथ मिलकर विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट करवाई।
विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो.आर.एस राठौर ने कहा कि विश्विद्यालय आने वाले समय मे और भी इस तरह के जॉब फेयर करेगा। उन्होंने इस दौरान उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में आयोजित हुआ, जिसमे ट्रैनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर सुश्री वैशाली का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जॉब फेयर के दौरान पूर्ण डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, डीन अकादमिक प्रो. ज्योति राणा, डीन प्रो. ऋषिपाल, डीन प्रो. सुरेश कुमार, डीन प्रो. निर्मल सिंह, प्रो. रणजीत सिंह एवं विश्विद्यालय का समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।