Faridabad NCR
रोटरी क्लब आफ फ़रीदाबाद ग्रेटर और मंशा बिल्डर द्वारा किया मेगा ट्री प्लानटेंशन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 जुलाई। रोटरी क्लब आफ फ़रीदाबाद ग्रेटर और मंशा बिल्डर द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर 75 ग्रीन बेल्ट पर मेगा ट्री प्लानटेंशन किया गया। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि उपायुक्त यशपाल यादव ने पहला पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और गेस्ट ओफ़ औनर रोटरी गवर्नर अनूप मित्तल ने पौधा लगाया। उपायुक्त यशपाल यादव ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायज़ा लिया और उनके कार्यो की प्रसंशा की। क्लब प्रधान नरेश मलिक ने बताया कि रोटरी द्वारा यहाँ लगभग 500 पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाया जाएगा। पौधो की लगातार देखभाल का ज़िम्मा मंशा ग्रुप ने लिया हे जो पूरा किया जाएगा। क्लब के अन्य वरिष्ठ सदस्यों में सचिव दलीप वर्मा, एस पी श्रीवास्तव, धीरेंद्र श्रीवास्तव, संजय ग़ेरा, संजय गुप्ता, सुभाष, धर्मसिंह, संजीव, संजय चांडक, अंजू, मीनू वर्मा, रजनीश, पूनम मौजूद रहे।