Faridabad NCR
17वीं रैंक हासिल कर महक जैन ने फरीदाबाद का नाम किया गौरवान्वित : ललित नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में फरीदाबाद के सेक्टर-16 में रहने वाली महक जैन द्वारा 17वीं रैंक हासिल करने पर शनिवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करके बधाई दी। सेक्टर-16 उनके निवास पर पहुंचे पूर्व विधायक ललित नागर ने महक जैन का मुंह मीठा कराया और यूपीएससी परीक्षा में बेहतर रैंक लाने पर उन्हें और उनके पिता प्रदीप जैन, माता नीलिमा, नाना सुरेश चंद जैन तथा यश जैन सहित उनके परिवारजनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि इस बेटी ने फरीदाबाद का नाम न केवल हरियाणा बल्कि देशभर में प्रसिद्ध किया है, अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए महक बेशक कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन उसने उम्मीद नहीं हारी और आखिरकार सफलता हासिल करके उसने शहर का नाम गौरवान्वित किया। उन्होंने कहा कि अब यह बेटी आइएएस बनकर देश की सेवा करेगी और समाज को सशक्त बनाने में अपना योगदान देगी और यह हर फरीदाबाद के नागरिक के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि महक जैन अब ऐसी बच्चों के लिए आदर्श बन गई है जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। महक एक उदाहरण है, उन छात्र-छात्राओं के लिए जो मुश्किलों में कमजोर हो जाती है, इस बेटी ने असफलता से हार नहीं मानी बल्कि निरंतर प्रयास किया और तीसरी बार में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करके इतिहास रचा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह आज के इस आधुनिक दौर में शिक्षा को पूरी तत्परता से हासिल करे क्योंकि एक शिक्षित मनुष्य ही सही मायनों में देश निर्माण में अपना योगदान दे सकता है।