Faridabad NCR
बेस्ट ड्रामेबाज ग्रुप में मेहर मदान मॉडर्न स्कूल बी पी टी पी रहा प्रथम
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 अक्टूबर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा तीसरे दिन सोमवार को “बाल महोत्सव” 2022 के आयोजन की कड़ी मे प्रतियोगिताओं के बारे में जिला बाल अधिकारी एसएल खत्री ने बताया, कि बाल महोत्सव की प्रतियोगिताओं में आज बेस्ट ड्रामेबाज ग्रुप 1और 2, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ग्रुप 2,3और 4, एकल नृत्य ग्रुप 1, 2, 3 और 4 में प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। आज की प्रतियोगिताओं में फरीदाबाद जिले के 95 स्कूलों के लगभग 550 बच्चों व उनके साथ आये एस्कोर्ट ने भाग लिया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण चंडीगढ़ मानन्द महासचिव श्री मति रंजीता मेहता के निर्देशो अनुसार एवं उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद श्री विक्रम सिंह, भा प्र से के कुशल नेतृत्व में बाल भवन में बच्चों के सर्वागीण विकास एवं उनमें छुपी प्रतिभा को निखारने लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ एवं कार्यकलापों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फरीदाबाद जिले के सभी बच्चों को बाल भवन में करवायी जाने वाली प्रतियोगिता व कार्यकलापों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए।
निर्णायक मंडल की भूमिका श्री विनोद कुमार, श्रीमती मोनिका, श्रीमती अंशुल, श्री रूप किशोर श्रीमती कमल शर्मा, श्री मनोज शास्त्री, श्री देवेंद्र गौड़, श्री संजय मिश्रा,श्री सुनील नागर ने निभाई।
आज की प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन श्री उदय चंद लेखाकार एवं श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती अंजू यादव एवं श्रीमती पुष्पा शर्मा ने किया। आज के कार्यक्रम में मुनीश पांधी चेयरमैन टुगेदर वी विल फरीदाबाद के साथ साथ बाल भवन स्टाफ में श्रीमती मीनू शर्मा,श्री सुमित शर्मा, श्री मांगेराम, श्रीमती राधा लखानी, श्री अरुणा, श्री हरजीत कौर, श्री मति सुनीता देवी, श्री मोनिका, श्री नाथूराम, श्रीभगवान सिंह आदि उपस्थिति रहे।
प्रश्नोत्तरी ग्रुप द्वितीय में शिवांश और निहाल मॉडर्न स्कूल सेक्टर आयुष और युवराज आइडियल पब्लिक स्कूल अगवान पुर द्वितीय एवं जलद पर यार और प्रतीक कुमार सेंट पीटर स्कूल सेक्टर 16 तृतीय स्थान पर रही।
प्रश्नोत्तरी तृतीय में राजन कौशिक और कृतिका होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल प्रथम, और आशीष रॉयल पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ द्वितीय और हर्षल विंपल अग्रवाल पब्लिक स्कूल एमआईटी तृतीय, स्थान पर रहे।