Faridabad NCR
कलर्क की बेसिक 35400 का नोटिफिकेशन जारी करने के लिए उपमंडलाधीस अमीत मान को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा : नरेश शास्त्री
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 जुलाई। हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन हरियाणा सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का क्लर्क 34500 बेसिक का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर जिला फरीदाबाद मे विभिन्न विभागो बोर्ड स्कूल निगमो के सैकड़ो कर्मचारियो ने नरेश कुमार शास्त्री राज्य वरिष्ठ उपप्रधान, जिलाप्रधान करतार सिंह जागलान सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेतृत्व मे माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को अमीत मान उपमंडलाधीस महोदय को ज्ञापन देते हुए नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि लिपिक वर्ग की इस माँग को लेकर मिनिस्ट्रियल स्टाफ ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के सहयोग से 477 दिन तक तत्कालीन वित्त मंत्री के आवास कुरुक्षेत्र में डेरा डाले रखा था। आन्दोलन के दबाव में जहाँ भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने लिपिक वर्ग की माँग का समर्थन किया था वही हुड्डा सरकार के मंत्रिमंडल ने 25 अगस्त 2014 को इसका प्रस्ताव भी पारित कर दिया था। परंतु सरकार बदलने के बाद भाजपा अपने गीता समान घोषणा पत्र के वायदे से मुकर गई और एक नवम्बर 2014 से लागू होने वाले मंत्रिमंडल के फैसले पर रोक लगा दी। आज भी वह फैसला होल्ड पर है। करतार सिंह जागलान जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने कहा कि लिपिक वर्ग के साथ वेतनमान में लंबे समय से भेदभाव हो रहा है। इस अन्याय के खिलाफ हेमसा ने पहल कदमी कर पूर्व की कांग्रेस सरकार में निर्णायक आंदोलन कर मंत्रिमंडल का फैसला करवाया था। इससे न्याय की उम्मीद जगी थी। परंतु भाजपा की सरकार ने मिनिस्टीरियल स्टाफ के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। इसलिए अब समय आ गया है कि सरकार या तो 35400 की मांग का नोटिफिकेशन जारी करे वरना 12 जुलाई से हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन से सम्बन्धित सभी यूनियन हड़ताल पर आ जाएगी जिसका खामियाजा भुगतने के लिए भाजपा,जजपा सरकार तैयार रहे। युद्धवीर सिंह खत्री जिला सचिव ने कहा कि लिपिक वर्ग को 35400रुपये, सहायक, आंकड़ा सहायक व स्टेनोग्राफर को 49900रुपये, उपाधीक्षक को 47600रुपये, अधीक्षक को 56100 रुपए व ओ .पी.एस. बहाली, कच्चे कर्मचारी पक्के करने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग कर कौशल विकास निगम के माध्यम से सरकारी विभाग, निगम, बोर्ड स्कूल मे लगे कर्समचारियो को पक्का करे। जनकल्याण के सरकारी विभागो मे दो लाख से भी ज्यादा रिक्त पदो पर बेरोजगार युवाओ को भर्ती करने आदि उपरोक्त मांगों को लेकर 15 जुलाई को सभी हल्का विद्यायको को नोटिस देकर विधायको से 28 जुलाई को नोटिस का जवाब मांगा जाएगा, इसके बाद भी सरकार कोई समाधान नही करता तो ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद व कर्मचारी फेडरेशनो के आह्वान पर 9-10 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय पर 24 घण्पटे के पड़ाव मे शामिल होकर डाला जाएगा।
इस प्रदर्शन को बलबीर बालगुहेर, गुरचणसिंह खाण्डिया, जगदीश चन्द, रविन्द्र नागर, बीरेन्द्र सिंह सोरोत, देवी सिंह, डिगम्बर डागर, मास्टर भीम सिंह, मुकेश बेनीवाल, खुर्शीद अहमद, हितेष, जिले सिंह, मुरारीलाल, रामकेश, सोनू, सन्जू, गिरीश राजपूत, शक्तिसिंह, रघुबीर चौटाला, मास्टर बीरेन्द्र, सुरेश नगर निगम नेत्री, अशोक कुमार, विजय चावला, सीटू नेता बीरेन्द्र सिंह डंगवाल आदिे नेताओं ने भी संबोधित किया।