Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 02 अप्रैल। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा तथा स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने शिक्षक, शिक्षार्थी और शिक्षा की समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सेक्टर 16 फरीदाबाद पर प्रदर्शन किया और माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार के नाम उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद स्वरूप जी को ज्ञापन दिया…आज के रोष प्रदर्शन में राज्य ऑडिटर राजसिंह जी ने कहा है कि सरकार नई शिक्षा नीति के नाम पर निजीकरण करना बंद करे तथा फाउंडेशन स्टेप में सम्मिलित नर्सरी एल.के.जी यू.के.जी तथा पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को शिक्षा मनोवैज्ञानिक अध्यापक की आवश्यकता है अतः उन्हें प्राथमिक विद्यालय में ही पढ़ाया जाए जिला सचिव एस.के.एस बलवीर सिंह बालगुहेर ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बर्खास्त किए गए कर्मचारियों जिनमें 1983 पीटीआई 816 ड्राइंग टीचर और 1516 डी ग्रुप के कर्मचारी की नौकरी को सुरक्षित किया जाए और उन्हें समायोजित किया जाए ब्लॉक ईयर 2016 से 2019 एलटीसी का बजट जारी किया जाए और फ्रिज किए गए महंगाई भत्ते को एरियर सहित दिया जाए अनुबंध आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को समान काम समान वेतन दिया जाए सर्व कर्मचारी संघ के जिला कोषाध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह खत्री ने कहा कि पहले ही विद्यालयों में 35000 अध्यापकों की कमी है अतः सरकार जल्द से जल्द उनकी भर्ती करे और शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों से ड्यूटी तुरंत हटाई जाए ताकि अध्यापक बच्चों को ठीक ढंग से बढ़ा सकें उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि सरकार जन सेवा के भागों को सिकोड़ना बंद करे और जनता की भलाई के लिए उनका विस्तार करें ताकि बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य की सेवाएं आम आदमी को दी जा सके और उसके साथ-साथ रोजगार की व्यवस्था भी की जा सके तथा उन्होंने आगे इस पर भी प्रकाश डाला कि जिन विभागों की तनख्वाह काफी लंबे समय से लंबित हैं तथा रुकी हुई है उनका वेतन तुरंत प्रभाव से जारी किया जाए… जिला प्रधान भीम सिंह जी ने तबादला नीति पर बोलते हुए कहा कि जेबीटी एवं C & V अध्यापकों को अंतर जिला तबादला नीति में सम्मिलित किया जाए और 2017 के जेबीटी अध्यापकों को स्थाई जिला दिया जाए तथा उन्होंने यह भी कहा कि हैड टीचर के खाली पड़े पदों पर जल्द से जल्द पदोन्नति की जाए तथा 2017 में लगे जे.बी.टी व C & Vअध्यापकों को कंफर्मेशन लैटर जारी किया जाए तथा उन्होंने आगे यह भी कहा कि 1057 प्राइमरी स्कूलों को बंद ना किया जाए तथा सरकार अपने इस तुगलकी फरमान को वापस ले , तथा प्रदर्शन में शामिल जिला संगठन सचिव जगमोहन जी, खंड सह सचिव उपकार फोगाट जी, तथा जिला पदाधिकारी आमंत्रित सदस्य श्री रविंद्र जी, जिला सचिव विरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अमित सिंह, जिला पदाधिकारी आमंत्रित सदस्य उमेश कुमार, सर्व कर्मचारी संघ खंड सचिव बल्लभगढ़ श्री सुभाष देशवाल जी आदि ने भी अपने विचार रखे…