Connect with us

Faridabad NCR

कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर व उनपर हो रहे शोषण को खत्म करने का एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम बडखल की विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा की अनुपस्थिति में उनके निजी सहायक को सौंपा गया। ज्ञापन स्वास्थय कर्मचारी संघ,हरियाणा के फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र देशवाल के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कुल 15 मांग रखी गई जिसमें सरकार ने जो स्वास्थय विभाग में सेक्यूरिटी गार्ड को हटाने का फरमान जारी किया था जिनका अब कांन्ट्रैक्ट तीन महीनें के लिए बढ़ाया गया है नाकाफी है,सभी स्वास्थय विभाग के ठेका कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट स्टेट कार्यालय के द्वारा एक ही पत्र से पूरा साल बढ़ाया जाए। दूसरी मांग में सभी कर्मचारियों को सीधे सरकार के रोस्टर प्रणाली के अनुसार विभाग में शामिल किया जाए। कॉन्ट्रैक्अ अप्रेजल परफार्मा जिसका प्रावधान बायलॉज 2018 में भी नहीं है को तुरंत वापिस लिया जाए। राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन बायलाज 2018 में कुछ कैटेगरी का वेतन विसंगति रह गई थी जिस को टीक करने सहमति बन चुकी है संगठन को विश्वास में लेकर इसे दूर किया जाए। एवएचएम के कर्मचारियों को जल्द संातवा वेतन दिया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुषमित्रों का मानदेय मात्र 5 हजार से भी कम दिया जा रहा है इस शोषण को खत्म करके डीसी रेट दिया जाए। कुछ जिलों में ऐसे ठेकेदारों का लांइसेस रदद कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए जो आउटसोसिंग कर्मचारियों को नौकरी छोडऩे पर मजबूर कर रहे है। दिसंबर 2017 और फरवरी 2019 के आंदोलन के दौरान काटे वेतन को रोड़वेज कर्मचारियों की भांति देय अवकाश मानकर वेतन दिया जाए। एडस और एमएमआईवाई कर्मचारियों को भी बायलॉस का लाभ दिया जाए। अर्बन हेल्थ सेंटर कर्मचारियों के बायलॉस तुरंत प्रभाव से लाूग किए जाएं। संक्रमित स्थानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के सस्पेक्टेड या संक्रमित होने पर उनका इस अवधि का वेतन भी कई जिलों में काटा जा रहा है जिसपर पूर्ण ध्यान देना चाहिए। सभी स्वास्थय कर्मचारियों को इएसआई या आयुष्मान योजना में पारदर्शी तरीके से शामिल किया जाए। कोरोना महामारी के दौरन कर्मचारी 24 घण्टे डयूटी दे रहे है उनके रहन-सहन-खान-पान की व्यवस्था का उचित प्रबंध नहीं हो पा रहा है,इस समस्या का समाधान होना चाहिए। कर्मचारियों की समस्या समाधान के लिए शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाए। इस मौके पर सुरेन्द्र देशवाल,बलराज सिंह,मुकेश मंगला,संदीप जैन,दीपक गोयल,दीपक कुमार,राकेश मोर,दिलबाग सिंह,कुनाल,रवि और रोहताश सिंह उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com