Connect with us

Faridabad NCR

सेक्टर-52 में पार्क बनवाने की मांग को लेकर सौंपा केेंद्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वार्ड नंबर-3 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-52 में खाली जगह में पार्क बनवाने की मांग को लेकर युवा भाजपा नेता ऋषि चौधरी के संयोजन में रेजिडेंस वेलफेयर एसो. सेक्टर-52 के पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिलें और उन्हें ज्ञापन सौंपकर यहां पार्क बनवाने की मांग रखी। ऋषि चौधरी ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को बताया कि सेक्टर-52 के चारों तरफ संजय कालोनी, पर्वतीया कालोनी आदि है और यहां लाखों की आबादी निवास करती है, लेकिन यहां पार्क की सुविधा न होने के कारण लोगों को घूमने-फिरने के साथ-साथ शुद्ध वायु भी नहीं मिलती, जिसके चलते यहां लोग बीमार रहते है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-52 में करीब 3700 वर्ग गज जगह खाली है, जो फिलहाल किसी उपयोग के लिए नहीं है इसलिए जनहित में इसका उपयोग करते हुए नगर निगम द्वारा इस जगह पर एक सुंदर पार्क का निर्माण करवाया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिल सके। श्री चौधरी ने यह भी बताया कि सेक्टर-52 के आसपास के एरिया में अधिकतर लोग पूर्वांचल के रहने वाले है, ऐसे में इस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रख दिया जाएगा, जिससे कि आने वाली पीढ़ी को भी ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा मिलती रहे। उन्होंने कहा कि इस बाबत नगर निगम को लिखित में प्रार्थना पत्र भी दे दिया गया है, लेकिन नगर निगम यहां एक प्राईमरी स्कूल बनाना चाहता है, जबकि सेक्टर-52 और संजय कालोनी में अनेकों प्राईवेट स्कूल है इसलिए स्थानीय लोगों की मांग पर यहां पार्क का निर्माण करवाया जाए। लोगों की बातें गंभीरता से सुनने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ऋषि चौधरी सहित अन्य लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में वह संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे और जनहित का प्राथमिकता देते हुए यहां पार्क का निर्माण करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर सूबेदार जय सिंह प्रधान सेक्टर 52 आरडब्लूए, दयाचंद, रमेश चंद सुजान यादव, विक्रम सिंह, राजपाल दहिया, तेज सिंह प्रधान, महावीर प्रसाद, सुशील भारती, मोहन ठाकुर संजय कुमार, हीरालाल, राकेश दहिया, अमर सिंह, रमेश सिंह, बालीराम, मनोज, सोनू मिश्रा, शिवम कुमार, परमवीर भाटी, बने सिंह भाटी, दुष्यंत भाटी, मोहन ठाकुर, विनोद कुमार, इनाम खान, भजुराम, राजन भारती, बलविन्द्र सिंह, मदनलाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com