Faridabad NCR
“ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को समर्पित किया स्मृति पौधारोपण अभियान

LFaridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 मई। फरीदाबाद जिला में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड (एचएसबीबी) के निर्देशानुसार जैव विविधता अंतर्राष्ट्रीय दिवस (IDB)–2025 अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम “प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास” रही, जो वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त संदेश प्रदान करती है।
कार्यक्रम की सबसे विशेष और भावनात्मक पहल रही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर शहीदों को समर्पित स्मृति पौधारोपण अभियान, जिसने न केवल देशभक्ति की भावना को जीवंत किया बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी गहरी जागरूकता का संदेश दिया। यह अभियान अलीपुर, घरौड़ा, गढ़खेड़ा और सिरोही जैसे गांवों में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में पौधे रोपित किए गए।
इस अभियान में छात्रों, जैव विविधता प्रबंधन समितियों (BMC) के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
मुख्य वक्ता के रूप में जिला समन्वयक रूपाली राय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जैव विविधता के महत्व, सतत विकास की अवधारणा तथा प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर प्रेरक विचार साझा किए। उनके वक्तव्य ने युवाओं में पर्यावरणीय संवेदनशीलता के बीज रोपे और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल किया। यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व को जागरूकता में बदला, बल्कि शहीदों की स्मृति को हरियाली के रूप में जीवित रखने की एक सुंदर पहल साबित हुआ। कार्यक्रम का समापन आशा और संकल्प के साथ हुआ कि हम सब मिलकर प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित कर एक सतत और समृद्ध भविष्य की नींव रखेंगे।