Faridabad NCR
मानसिक रूप से परेशान 2 दिन से लापता 43 वर्षीय महिला को क्राइम ब्रांच कैट ने सकुशल तलाश कर किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने दो दिन से लापता 43 वर्षीय महिला को तलाश कर सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को सेक्टर 58 थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें महिला के परिजनों ने बताया कि वह बिना किसी को बताए घर से निकल गई और उसकी कहीं कोई खोज खबर नहीं लग पाई है। उसने बताया कि उन्होंने महिला को हर जगह तलाश किया परंतु वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद थाने में शिकायत दी गई जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके महिला की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और क्राइम ब्रांच कैट को इसकी सूचना दी गई जिन्होंने तकनीकी सहायता और गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर महिला के बल्लभगढ़ एरिया में होने का पता लगाया और उसे सकुशल बरामद कर लिया। महिला को उसके परिजनों से मिलवाया गया जहां पता चला कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी इसीलिए घर से चली गई थी। महिला को साइकिल उसके परिजनों के हवाले किया गया जिस पर परिजनों ने तहे दिल से पुलिस टीम का धन्यवाद किया।