Faridabad NCR
व्यापारी प्रतिनिधि मंडल मिले विधायिका से, पूरी मार्केट खुलवाने का आग्रह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज मेरे निवास स्थान पर फरीदाबाद के अलग अलग व्यापार मंडल के अध्यक्षों ने मार्केट को पूर्ण रूप से खुलवाने के लिए मुझसे अपने विचार साझा किए उनका कहना था कि लेफ्ट राइट की तर्ज पर प्रतिदिन मार्केट खुलवाई जा रही हैं जिससे कि व्यापारी वर्ग का बहुत नुकसान हो रहा है और वह लोग चाहते हैं कि ये सब सरकार के आदेशों के अनुरूप उनके आदेशों की पालना करते हुए सभी प्रकार की सावधानियों का पालन करते हुए मार्केट को प्रतिदिन खोलने के लिए इच्छुक है इसलिए आज उन्होंने मेरे निवास स्थान में आकर अपनी बात रखी और आगे सरकार के अधिकारियों और सरकार तक उनकी इस मांग को पहुंचाने के लिए कहा मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि मैं भरपूर कोशिश करूंगी की आपकी मांगों का ध्यान रखा जाए जल्द ही संबंधित अधिकारियों और शीर्ष नेतृत्व से बात करके मैं जल्द से जल्द आपको अवगत करवा दूंगी की इसका क्या बेहतर हल निकल सकता है और आप सबके लिए क्या बेहतर हो सकता है इस मौके पर हमारे साथ श्री नीरज मिगलानी जी प्रधान ओल्ड फरीदाबाद मार्केट एसोसिएशन, श्री वासुदेव अरोड़ा जी प्रधान सेक्टर 7 सेक्टर 10 मार्केट एसोसिएशन, श्री राम जुनेजा जी प्रधान एनआईटी मार्केट एसोसिएशन, श्री प्रेम खट्टर जी प्रधान बल्लभगढ़ मार्केट एसोसिएशन, श्री वेदप्रकाश कुकरेजा जी महासचिव व्यापार मंडल फरीदाबाद, व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।