Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 अप्रैल हाँ बिल्कुल ये साल खासतौर पर मेरे लिऐ खास तो है ही जहाँ इस साल मैं और मेरी टीम मेरे 25वें जन्मदिवस के लिए उत्साहित है, वहीं बहुत सारे आगामी प्राजेक्ट हमारा बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं। बॉलीवुड कलाकार अनुज सैनी ने कहा कि इस साल की शुरूआत से ही उन्होंने कुछ बडे प्राजेक्ट्स में काम किया है, जिसका रिस्पॉन्स हमें बहुत ही बेहतरीन मिला। बड़े सितारों जैसे जाह्नवी कपूर और राकूल प्रीत के साथ स्क्रीन साँझा करने से आज हम एक ऊँचे पायदान पर आ खडे हुए है, वहीं सुपर स्टार जैकलिन फर्नान्डीस के साथ शुट हूआ हमारा गीत *मेरे अंगने में* जिसे स्टार गायिका नेहा कक्कर ने अपने सुर दिऐ और विश्व विख्यात टी-सीरीज ने अपने चैनल से रिलीज किया। यह आज करीब 50 मीलीयन वियूज् के साथ देश-विदेश में हमें अच्छी पहचान दिलवा रहा है। मगर फिलहाल तो मैं और मेरी टीम हम लोग पूरे उत्साह के साथ सभी लॉकडाऊन नियमों का पालन करते हूए अपने सामथ्र्य के अनुसार जितना हो सके आमजन को दैनिक सुविधा और राशन मुहैय्या करवाने की व्यवस्था में लगे है। क्योंकी मेरा मानना है कि इस संकट की घड़ी में हम जितना हो सके सरकार और समाज का साथ दें, ताकी जल्दी ही हम फिर एक साथ खडे हो सकें। अनुज सैनी ने कहा कि इस लॉकडाऊन का मुझ पर एक अच्छा प्रभाव भी हुआ है। परिवार के साथ समय व्यतीत करना, जोकी एक लंबे समय से काम की व्यस्तता के चलते संभव नहीं हो पा रहा था, आजकल काफी कुछ नई-नई प्रतीभाँऐं खुद में खोज रहा हूँ। जैसे किचन में हाथ बँटाना, नई रैसिपीज् सीखना, किताबें पढना, दैनिक कार्यों में परिवार का सहयोग करना और खाली वक्त में युट्युब के माध्यम से गिटार सीखना। इस साल अपने 25वें जन्मदिन पर मैं ईश्वर से यही कामना करता हूँ की सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दु:खभाग्भवेत् ॥
अर्थ – सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दु:ख का भागी न बनना पड़े।