Connect with us

Faridabad NCR

मेरी मां नै टोया जमाई सै न्यारा लाखां मै, अमित ढुल ने जमाया रंग छोटी चौपाल पर

Published

on

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 फरवरी। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की छोटी चौपाल पर जींद के उभरते हुए लोकगायक अमित ढुल ने अपने धमाकेदार गीतों से दर्शकों लगातार एक घंटे तक डांस करवाया। कार्यक्रम थमने के बाद भी श्रोता भीड़ में खड़े होकर वन्स मोर-वन्स मोर चिल्ला रहे थे। मेरी मां ने टोया जमाई सै न्यारा लाखां मैं..दिल चोरी साड्डïा हो गया की करिए, की करिए.., तेरी आंखां का यो काजल..चुंदड़ी जयपुर तै मंगवाई…हो मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी, तनै छोडूंगी भरतार मनै कहवें सब बहू काले की आदि गीतों को सुनकर दर्शक झूम उठे। अमित ढुल की बनड़े ना लड़ाए तेरे लाड री जैसे हरियाणवी कैची गीतों की प्रस्तुति छोटी चौपाल पर सर्वाधिक सराही गई। इस मंच पर नाटक, लोकगीत और संगीत के कार्यक्रमों की झड़ी  लगी हुई है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com