Faridabad NCR
पलवल लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में की कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात, लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू : प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आज प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल क्षेत्र के लोगों से रूबरू होने के लिए पलवल जिले के आगरा चौक पर बने लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस पहुंचे जहां आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने प्रदेश उपाध्यक्ष का फूलमाला और बुक्के भेंटकर स्वागत व सम्मान किया। इससे पहले दूधोला गाँव में सरपंच सुनील द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में भी प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने शिरकत की।
इस मौके पर पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने सभी लोगों के साथ बैठकर जलपान लिया व उनके एरिया में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। इस मौके पर सरपंचो ने कुछ बिजली संबंधित समस्याओ से भी विपुल गोयल कों अवगत करवाया जिसपर तुरंत अधिकारियो कों समस्या के समाधान के लिए कहा गया।
इस मौके पर सैकड़ो लोगों के इकट्ठा होने पर विपुल गोयल ने कहा की ये सब क्षेत्र की जनता का प्यार और आसपास के गाँव की सरदारी का लगाव है जो लोग इतनी तादाद में इकट्ठा हुए है। विपुल गोयल ने कहा की जो भी विकास कार्य अधूरे है या नए काम होने है चुनाव के बाद सभी कार्य पुरे करवाए जाएंगे।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने लोगों से कहा की इस बार फिर से कमल खिलाकर देश की कमान प्रधानमंत्री मोदी कों देनी है क्योंकी देश की दशा और तरक्की मोदी राज में ही सम्भव है इसलिये फिर से कमल खिलाना है और मोदी कों ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है क्योंकि सभी देशवासियो के लिए बहुत गर्व की बात है जब देश का प्रधानमंत्री कहता है की उसके लिए अपने गरीब, वंचित लोग जिनको कोई नहीं पूछता, उनको ना केवल मोदी पूछता है, बल्कि पूजता है।
इस मौके पर वीरेंद्र सरपंच, समसुद्दीन सरपंच, हेमराज सिंह सरपंच, बीरेंद्र सिंह, नरेश चंद सिंगला, अमन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सोनू गुप्ता, उत्तम भारद्वाज, दिनेश पांचाल, संजय अग्रवाल, पराग गोयल, तन्मय गोयल, भोलू सौरोत, रोहताश तेवतिया, भीम कौशिक, योगेश कौशिक, भगत पहलवान, योगेश सरपंच, यशपाल सरपंच, कुलदीप फागना, मोहित गोयल, मनोज पटेल, सुन्दर मंगला, बाके पार्षद, अनिल नगर पार्षद, भगती शर्मा पार्षद, सुन्दर मंगला, राजकुमार वकील, भूदेव शर्मा, रवि दांगी, जगदीश रावत, कपिल गर्ग,परवीन घोरसी, सोनू सरपंच,अरुण भारद्वाज, अशोक सेन, सेवा राम जी, मूर्ति शर्मा, दया रानी, संगीता गर्ग, योगेश कौशिक, बदन देशवाल, जसराम फौजी, चंद्र जैलदार, धर्मेंद्र तेवतिया, राजकुमार तेवतिया, बेगराज सरपंच, प्रवीण सरपंच, महेन्द्र घरौंट व अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।