Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : इनसो नेता विनय धत्तरवाल का कहना है कि NIT 86 के लोगो को भी मेट्रो की सुविधा मिलनी चाइए, क्योकि यहाँ के युवा व लोग हजारों के संख्या में गुरुग्राम व मानेसर में नोकरी करते है। जिस से उनको आने जाने में एक बहतरीन सुविधा मिल सके। सरकार बाटा चौक से प्याली (बाबा दीप सिंह शहीद) चौक से बड़खल एन्क्लेव होते हुए गुरुग्राम के लिए मेट्रो का रूट तय करती है तो उसमें सरकार का खर्चा भी कम होगा। NIT 86 के लोगो को फरीदाबाद में कही भी जाना हो तो वो प्याली चौक से होए बिना नही जा सकते, इसलिए इस चौक को भी सरकार फरीदाबाद व गुरुग्राम मेट्रो रूट में शामिल करें। मैं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी से निवेदन भी करता हु की इस पर संज्ञान लेकर सर्वे के बाद इसी रुट को फाइनल करवाए। आज NIT 86 में प्रदूषण का बुरा हाल है, फरीदाबाद व गुरुग्राम रॉड पर डैली की दुर्घटना व लूट पाट, जाम व समय की बचत। इन सभी को देखते हुए सरकार NIT 86 को भी प्याली चौक (बाबा दीप सिंह शहीद) पर मेट्रो की सौगात दे।