Connect with us

Faridabad NCR

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक सीमा त्रिखा ने सेक्टर 46 में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य किया शुभारंभ 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारत सरकार के ऊर्जा एवं भारी उद्योग विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक सीमा त्रिखा ने सेक्टर 46 में बने सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य का नारियल तुड़वाकर शुभारंभ किया। सामुदायिक भवन पर लगभग 88 लाख रुपए लागत आएगी।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया की सामुदायिक भवन को नया रूप मिलेगा जिससे यहां पर लोगों को अपने कार्यक्रम करने में सुविधा होगी और क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश बदल रहा है। भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है और 2027 में दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। मोदी जी कहते है कि देश आगे तभी बढ़ेगा जब देश को आगे बढ़ाने की सोच के साथ कार्य होंगे।

2014 से पहले हम 8 लाख करोड़ के मोबाइल आयत करते थे और आज तीन लाख करोड़ के मोबाइल हम दुनिया को निर्यात करते है। पहले देश में बिजली की बहुत जायदा समस्या थी मोदी जी ने पूरे भारत को वन नेशन वन ग्रिड से जोड़ा है। आज देश में बिजली की कोई कमी नहीं है हम दुनिया के दूसरे देशो को भी बिजली देते है। पहले ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के हालत कैसे थे आज 300 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का पुननिर्माण कार्य चल रहा है आने वाले एक साल में रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा दिखेगा। इसके साथ ही 100 करोड़ की लागत से न्यू टाउन रेलवे स्टेशन, बल्लभगढ़ और पलवल रेलवे स्टेशन के पुननिर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।

पहले हम कहते थे राम लला हम आएंगे और मंदिर वही बनाएंगे और कांग्रेस पार्टी कहती थी की तारीख नहीं बताएंगे और आज राम मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है और आगामी 22  जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन भी होगा। अगर मोदी जी प्रधानमंत्री न होते तो ना धारा 370 हटती, ना अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होता और ना की किसी तीर्थ स्थल का जीर्णोद्धार होता। दशकों के बाद आज देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए 46 के प्रधान राज सिंह और उनकी टीम धर्मबीर खटाना, हीरालाल शर्मा, आर के पंत, टी आर गुगलानी, ए एल पाल,मुकेश गुप्ता,नरेश शर्मा,सीनियर सिटीजंस कल्चरल एंड वेलफेयर एसोसिएशन से आर के पंत,टी आर गुगलानी, एम एल भाटिया, पी सी चावला,चंद्र मोहन भदोला, आर के सिक्का,श्रीमती सुजाता सिंह और श्रीमती आशा,अनिल बैंसला,सुशील बैंसला, दीपक बैंसला,संजू चपराना, छत्रपाल,सतपाल प्रधान,चन्द्रभान बैसला,बाबूराम नंबरदार और अतर सिंह सहित अन्य लोग अपस्थित लेग।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com