Faridabad NCR
अखिल भारतीय लैया बिरादरी,श्री महावीर दल दशहरा कमेटी एवं पंजाबी सभा द्वारा दशहरा पर्व को लेकर बुलाई बैठक में पहुंचे मंत्री कृष्णपाल गुर्जर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़ अखिल भारतीय लैया बिरादरी व श्री महावीर दल दशहरा कमेटी एवं पंजाबी सभा के सभी सदस्यों से मिलने लैया बिरादरी के प्रधान एवं रोटरियन धर्म बरेजा के निवास स्थान पहुंचे। दशहरा पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर एक बैठक प्रधान धर्म बरेजा के निवास पर रखी गई थी। पंजाबी सभा के फाउंडर चेयरमैन वासदेव सलूजा की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। मंत्री जी ने पगड़ी पहनाकर व शाल औढ़ाकर वयोवृद्ध पंजाबी शक्सियत वासदेव सलूजा का सम्मान किया। अखिल भारतीय लैया बिरादरी व श्रीं महावीर दल दशहरा कमेटी और पंजाबी सभा के सभी सदस्यों ने पगड़ी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर आदरणीय मंत्री जी व अजय गौड़ जी का स्वागत किया। इस अवसर पर लैया बिरादरी के प्रधान धर्म बरेजा ने मंत्री जी को बताया कि लैया बिरादरी गत 73 वर्ष से दशहरा शानदार और बड़ी शानो शौकत से मनाती आ रही है। यह दशहरा ओल्ड फरीदाबाद का सबसे प्राचीन और विख्यात दशहरा है जिसकी गूंज देश विदेश तक में रहती है। महासचिव राजू मिगलानी ने बताया कि दशहरे से पूर्व दण्डोत प्रक्रिमा और विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसमें ढोल नगाड़े,बैंड,हाथी घोड़े और रंग बिरंगी आतिशबाजी का बेहतरीन नजारा देखने लायक होता है। वरिष्ठ सदस्य राजेश अरोड़ा व यश बब्बर ने बताया कि हनुमान जी के सेवादार दशहरा से 40 दिन पहले 40 दिन तक व्रत रखते हैं व जमीन पर सोते हैं और सात्विक खान खाते हैं व ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करते हैं ! आगे यह सभी हनुमान जी का स्वरूप बनकर दशहरे से दो दिन पहले से समस्त फरीदाबाद के घर घर जाकर श्री राम जी की परंपरा को आगे बढ़ाते हैं। सभा के सभी सदस्यों ने माननीय मंत्री जी से मुख्य अतिथि बनने का आग्रह किया व अजय गौड़ जी को सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत करने का आग्रह किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
इस मीटिंग के दौरान सभी वरिष्ठ सदस्य अश्वनी सेठी,राजेश अरोड़ा,यश बब्बर,राज मिगलानी,ओम प्रकाश ढींगरा,ओम प्रकाश नारंग,पप्पू नागपाल,पप्पू वर्मा,लोकनाथ मिगलानी,राम कुमार बरेजा,चंद्र प्रकाश बरेजा,चंद्र नारंग,प्रीतम नारंग,संजय बरेजा,धर्म बरेजा,तुषार बरेजा,हरीश बरेजा भी उपस्थित थे फीवा के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार जिंदल भी इस मीटिंग में विशेष रूप से आमंत्रित थे।