Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 अगस्त। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ देश बनाने के सपने को साकार करने में हरियाणा के सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे का त्याग कर अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग देश को आगे लेकर जाने और आगे बढ़ाने में करें।
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम मंगलवार को युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में आयोजित ‘युवा पंचायत एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट’ का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करने उपरांत समारेाह में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में उपस्थित हरियाणा की उत्साही एवं प्रतिभावान युवा शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि साहस, संघर्ष और समर्पण के प्रतीक, सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण युवा ही प्रदेश की उन्नति, शक्ति और समृद्धि के सशक्त स्तंभ हैं। उन्होंने युवाओं के उज्ज्वल, सफल एवं प्रेरणादायी भविष्य की मंगलकामना की और जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और उनके अधिकारों की ओर ध्यान आकर्षित करना होता है। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर चलते हुए ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को भागीदारी और उनको उनकी संभावनाओं को पहचानने का अवसर प्रदान करता है। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, संवाद और नीति-निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है, साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की समाज में सकारात्मक भूमिका को रेखांकित करना भी है। यह मंच युवाओं को अपनी राय व्यक्त करने, सफलताओं को साझा करने और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हरियाणा का प्रत्येक युवा ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने में भागीदार बने।
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री ने कहा कि ‘युवा पंचायत एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मिलन’ 2025 न केवल अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उत्सव को सार्थक बनाएगा, बल्कि युवाओं, सरकार और डिजिटल जगत के बीच सहयोग का एक अभिनव मॉडल भी स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकम भविष्य के जिम्मेदार, सशक्त युवा नेतृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि युवा इन्फ्लुएंसर्स देश और समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को चाहिए कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुभवों का प्रयोग देश को आगे ले जाने में करें। उन्होंने अपने संदेश में युवाओं को जीवन में दृढ़ संकल्प, लगन और निरंतर प्रयास की राह पर चलने की प्रेरणा दी।
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में युवाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और शिक्षा, खेल, तकनीकी प्रशिक्षण तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। नायब सिंह सैनी ने युवाओं को तकनीक, नवाचार और सामाजिक नेतृत्व के क्षेत्रों में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि आज का युवा सिर्फ नौकरी चाहने वाला नहीं, बल्कि अवसर पैदा करने वाला बन सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरक भूमिका निभाएं।
*भविष्य का हरियाणा ‘नशामुक्त-खेलयुक्त‘ हरियाणा होगा : खेल राज्य मंत्री*
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने प्रदेश की युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 के विकसित भारत के संकल्प में नशा मुक्ति भी बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘नशा मुक्त’ भारत ही 2047 में ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत बनेगा। भारत को विश्व गुरु व ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ बनाने में युवाओं की भूमिका राम सेतु के निर्माण में गिलहरी के योगदान की तरह होगी। उन्होंने कहा कि भविष्य का हरियाणा ‘नशामुक्त-खेलयुक्त‘ हरियाणा होगा।
*हमारी परंपरा और संस्कृति में समाहित नहीं हो सकता नशा, दूध दही का प्रदेश है हरियाणा : खेल राज्य मंत्री*
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश में निरंतर नशे के खिलाफ युवा शक्ति में नई चेतना जागृत करने के सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। देश का हर नागरिक आज हरियाणा को बड़े गौरव के साथ देखता है। उन्होंने कहा कि नशे का हरियाणा की परंपरा और संस्कृति से कोई मेल ही नहीं हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का सुंदर सपना देखा है, जिसे साकार करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। हम सब को मिलकर हरियाणा को नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश दूध दही का प्रदेश है, उन्होंने इस अवसर पर सोशल मीडिया इंफलुएंसर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद त्रिलोक चंद, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निदेशक, युवा मामले कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा राज कुमार, प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एनआईटी फरीदाबाद भगत सिंह, खेल विभाग से सुनीता, हरियाणा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के जनसंचार एवं सामाजिक कार्य विभाग के युवा, चयनित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मीडिया प्रतिनिधि एवं डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स उपस्थित रहे।