Faridabad NCR
मंत्री राजेश नागर ने खुले दरबार में बनवाईं विकास की फ़ाइलें बोले, तिगांव विधानसभा पूरे हरियाणा में नंबर एक पर होगी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर ने आज फिर अपने निवास पर खुला दरबार लगाया। जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं एवं मांगें रखी। इनमें अधिकांश स्थानीय विकास संबंधी मामले ही शामिल रहे।
मंत्री राजेश नागर ने मौके पर ही अधिकारियों को विकास कार्य संबंधी फाइलें बनाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। इस अवसर पर बीपीटीपी पार्क फ्लोर के निवासियों ने कहा कि उनकी सर्विस लेन का मामला बिल्डर ने लंबे समय से अटकाया हुआ है। जिससे उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिल्डर ने 4 महीने पहले यह काम तुरंत प्रभाव से करवाने की बात कही थी, लेकिन अब तक पूरा नहीं किया है। अब बारिश का मौसम सर पर है लेकिन सर्विस लेन नहीं बनी है।जिससे उनको परेशानी होना तय है। लोगों ने मंत्री राजेश नागर से कहा कि वह बिल्डर को सख्त आदेश देकर उनकी सर्विस लाइन बनवाएं। मंत्री राजेश नागर ने तुरंत बीपीटीपी के एमडी को फोन पर निर्देश दिए, एमडी ने बताया कि दो सर्विस लाइन थी जिसमें से एक पर काम चल रहा है और दूसरी सर्विस रोड पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार दीपावली एनक्लेव के लोगों ने अपने यहां सड़क खड़ंजे की मांग रखी जिस पर मंत्री राजेश नागर ने तुरंत प्रभाव से काम करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब सभी क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस्माइलपुर, अजय नगर, जगमाल एनक्लेव आसपास के लोगों ने पुस्ता रोड को बनवाने की मांग रखी जिस पर मंत्री राजेश नागर ने उसी समय अधिकारी को विकास संबंधी फाइल बनवाने के निर्देश दिए।
राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से तिगांव विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ विकास कार्य चल रहे हैं और रोज नए विकास कार्यों की फाइलें बनवा रहे हैं। फिलहाल सभी विभागों को सड़कों की मरम्मत करने और सीवर आदि की सफाई को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि बरसात के मौसम में किसी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि अब अधिकारियों की शिकायतें खुले दरबार में आनी कम हो गई हैं जिससे लगता है कि सुशासन का सपना पूरा हो रहा है।