Faridabad NCR
मंत्री राजेश नागर ने गांववालों की मांग पर तुरंत लिया एक्शन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद मंत्री राजेश नागर अपने क्षेत्र के लोगों की मांग पर तुरंत कार्रवाई करते हैं। आज एक बार फिर नागर ने तिगांव क्षेत्र में बन रही एक फिरनी की चौड़ाई को 22 से 33 फुट करने के आदेश दे दिए।
वास्तव में यहां तिगांव एसबीआई बैंक से मंधावली तक फिरनी के चौड़ीकरण और पक्का बनाने का काम चल रहा है जिस पर लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत आएगी। लेकिन गांव वालों का तर्क है कि मंझावली यमुना पर पुल चालू होने के बाद इस फिरनी का बहुत मात्रा में इस्तेमाल होगा, तब इस पर जाम बढ़ जाएगा और लोगों की परेशानी बढ़ेगी।
इसको लेकर आज जिला पार्षद अनिल पाराशर और सरपंच वेद अधाना के साथ तिगांव के निवासियों ने मंत्री राजेश नागर को अपनी बात बताई। जिसपर नागर ने संबंधित अधिकारियों को घर बुलाकर सड़क चौड़ीकरण पर बात की। उन्होंने निर्देश दिया कि इस सड़क का निर्माण रोके बिना मौजूदा टेंडर लगात में जितनी संभव हो सड़क को 33 फुट चौड़ा बनाया जाए। आगे की सड़क का अलग से टेंडर किया जाए।
मंत्री राजेश नागर ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि विकास कार्यों के कारण कहीं भी जाम न लगे, इसके लिए रूट डायवर्सन किया जाए। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए चुने गए हैं, इसलिए क्षेत्र की बात को सर्वोच्च रखना हमारी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कंवर प्रधान, महेंद्र अधाना, सतबीर अधाना एडवोकेट, सुरेश अधाना पूर्व पार्षद, दादा रामपाल, सुरेश अधाना, सतीश अधाना रतन अधाना,हरिचंद नागर, कल्याण सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
