Faridabad NCR
विधायक ने गांव बाघौला में विकास कार्याे के लिए की दो करोड़ रूपए देने की घोषणा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने क्षेत्र के पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह पृथला क्षेत्र के विकास को देखकर बौखला गए है इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है, लेकिन क्षेत्र की जनता ऐसे स्वार्थी लोगों को भली भांति जानती है, अब वह ऐसे लोगों के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि पृथला-गदपुरी टोल प्लाजा से क्षेत्र को टोल मुक्त करवाने तथा एनएचएआई पर बाघौला पुल का निर्माण पूरा करवाने के मुद्दे पर वह जल्द ही केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे और उनसे क्षेत्र के लोगों को टोल से राहत दिलवाने तथा पुल निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने की मांग रखेंगे। श्री रावत क्षेत्र के गांव बाघौला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर गांव बाघौला के मौजिज लोगों ने विधायक का कार्यक्रम मेें पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित मांगपत्र भी सौंपा। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आर्शीवाद देकर चंडीगढ़ भेजा है और पिछले ढाई सालों में उन्होंने एक सच्चे जनसेवक के रूप में क्षेत्र के लोगों की सेवा की है, जहां तक विकास की बात है, जब-जब भी वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलते है, तब-तब पृथला क्षेत्र के विकास की बात उनके समक्ष रखते है और उनके आर्शीवाद से क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य चल रहे है, लेकिन पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा और उनके करीबी क्षेत्र के विकास में बाधक बनकर स्वार्थ की राजनीति कर रहे है, जिसे जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विधायक बनने से पूर्व भी उन्होंने पृथला क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी और मुख्यमंत्री से क्षेत्र के ग्रांटें लाकर यहां विकास करवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव बाघौला में बिजली, पानी, सामुदायिक भवन, श्मशान घाट के जीर्णाेद्धार, सामुदायिक केंद्र, बारात घर, युवाओं को रोजगार दिलवाने, बाघौला पुल निर्माण पूरा करवाने अथवा टूटी सडक़ों के अलावा पीने के पानी संबंधी समस्याएं रखी, जिन्हें गंभीरता से सुनने के बाद विधायक नयनपाल रावत ने गांव में विकास कार्याे के लिए दो करोड़ की राशि देने की घोषणा की और विश्वास दिलाया कि वह गांव के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। इस अवसर पर बाबूराम एसडीओ, कमल नंबरदार, डालचंद नंबरदार, कालूराम, चंद्रभान मास्टर, महेश मेम्बर, गुरुदत्त, रूपचंद, रमेश मेम्बर, तुलसीराम मास्टर, गिर्राज बघेल, पंडित मांगेराम, सुंदर मास्टर, ललित शर्मा, दलीप कुमार भावुक, वीरसिंह मेम्बर, अनिल शर्मा, बिशन मेम्बर, मांगे मेम्बर, जगदीश पूर्व जिला पार्षद, रघुबीर बघेल, छत्तरपाल, रमेश नंबरदार, केशव मेम्बर, दिवाकर, पंडित सीताराम, पंडित किशनलाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।