Connect with us

Faridabad NCR

विधायक ने फतेहपुर बिल्लौच मंंडी का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने आज फतेहपुर बिल्लौच मंडी का औचक निरीक्षण किया और वहां फसल खरीद को लेकर जानकारी ली। विधायक को मंडी में देख अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। इस दौरान आढ़तियों व किसानों ने विधायक नयनपाल रावत को लिफ्टिंग न होने से अनाज ड़ालने की समस्या से उन्हें अवगत कराया । इसके अलावा अन्य समस्याएं भी बताई। इस पर विधायक ने मौके पर हैफेड के अधिकारी से बातचीत कर किसानों की समस्या के समाधान करने के आदेश दिए और किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। वहीं उनकी फसल का एक- एक दाना खरीदा जाएगा। विधायक नयनपाल रावत ने किसानों को बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को आदेश दिए हुए है कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और उन्हें तुरंत फसल का भुगतान किया जाएगा, अगर कोई अधिकारी इसमें लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मंडियों में फसल खरीद का कार्य सरकारी आदेशानुसार किया जा रहा है, इसके बावजूद अगर किसी किसान भाई को परेशानी हो रही है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है ताकि लापवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। इस दौरान उन्होंने मंडी में किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह किसानों के साथ बेहतर तालमेल रखे और उन्हें हर सुविधा मुहैया करवाए, जो सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने किसान व आढतियों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने व एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने के लिए भी अपील की। इस अवसर पर दिनेश आढ़ती, दिनेश सिंह, पदम सिंह, सुरेश चौहान, महेंद्र सिंह, रामू, प्रहलाद, मनोहर लाल, राजेश कुमार, विष्णु, ज्ञान कौशिक, सतीश, दिगम्बर चौधरी, नरेश पंवार सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com