Faridabad NCR
विधायक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 जनवरी। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट और सरकार ने तीनों कृषि कानूनों पर फिलहाल रोक लगा दी है, अब केवल किसानों के नाम पर राजनीति कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रेक्टर रैली में पृथला क्षेत्र के किसान हिस्सा नहीं लेंगे बल्कि राष्ट्र के इस महापर्व को उत्साहपूर्वक मनाएंगे। श्री रावत शनिवार को गांव छायंसा में युवा सोच ग्रुप द्वारा आयोजित छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रावत ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में बेटियां किसी भी मामलों में बेटों से कमतर नहीं है, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर देश की सरहद पर सुरक्षा की बात हो, बेटियां हर मामले में अव्वल बनकर समाज का नाम ऊंचा कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग है, जो बेटियों को बेटे से कम समझते है परंतु ऐसे दकियानुकी सोच वाले लोगों को अब समझना होगा कि बेटा-बेटी एक समान होते है और अब बेटियां बेटे की तरह घरों की जिम्मेवारियां पूरी निष्ठा से निभा रही है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है और हम सभी को बेटियों को पढ़ाने लिखाने और उन्हें हर तरह से प्रोत्साहित करने का संकल्प लेना चाहिए। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बेहतर नीतियों का ही फल है कि आज क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे स्वर्ण पदक जीत कर ला रहे हैं और आज भी इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में और खेलों के क्षेत्र में अग्रणी रहे 51 बच्चों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने 26 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा के बारे में कहा कि जब सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कानूनों को होल्ड कर दिया है तो फिर इस पर अब ट्रैक्टर यात्रा निकालना कहां तक जायज है, अब केवल किसानों को लेकर राजनीति हो रही है और उन्होंने दावा किया कि पृथला से कोई भी ट्रैक्टर 26 जनवरी को दिल्ली नहीं जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में नन्हीं-मुन्नी बेटियों ने हरियाणवीं संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें विधायक सहित उपस्थितजनों ने जमकर सराहा। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने बेटियों के बीच बैठकर उनकी बातें भी सुनीं और उन्हें पढ़ाई-लिखाई में मन लगाकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर युवा सोच गु्रप छांयसा के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सतबीर, कुलदीप सिंह, रोहताश भाटी, मुकेश सिंह, विनोद भाटी, अमित कुमार, कर्मबीर सिंह, ओमप्रकाश वकील, जयचंद मास्टर, रामनिवास तंवर, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट, निखिल बैंसला, दिगम्बर चौधरी, नरेश पंवार, कपिल भारद्वाज, राजू भाटी, कुमरपाल सिंह, राजेंद्र सरपंच, हेतराम नंबरदार, नेत्रपाल चेयरमैन, राजपाल भाटी, मनवीर भाटी, धर्मपाल महाशय, सेवाराम, चेतराम, रामपाल वकील सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।