Faridabad NCR
विधायक ने गांव पियाला में किए 35 लाख कि विकास कार्याे का उद्घाटन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 दिसम्बर। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कांग्रेस पार्टी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि किसान आंदोलन में अपने नुमाइंदों को भेज कांग्रेस इस मुद्दे को राजनैतिक रूप देने का काम कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि विधेयक पूरी तरह से किसान हितैषी है और देश व प्रदेश का किसान भी यह भली भांति जानता है परंतु कांग्रेस इस मुद्दे पर किसानों को गुमराह करके देश का माहौल बिगाडऩे का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और किसानों की 6 दौर की वार्ता हो चुकी है और सरकार ने किसानों से स्पष्ट किया है कि उनकी फसल एमएसपी से नीचे नहीं खरीदी जाएगी और रही बात कांट्रैक्ट फार्मिंग की तो उनकी मर्जी हो तो वह इसे अपनाएं अन्यथा न अपनाए, इसमें सरकार का कोई दबाव नहीं है। श्री रावत क्षेत्र के गांव पियाला में 35 लाख के विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस राशि से उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई वाटिका व प्याऊ का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया वहीं उन्होंने गांव के विकास के लिए एक करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा करते हुए गांव के मौजिज लोगों से कहा कि गांव में जो भी समस्याएं है, उनकी सूची तैयार करें ताकि विकास कार्य जल्द शुरू करवाए जा सके। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर उन्हें आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणोंं को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच देश के किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करनी की है और ये तीन कृषि विधेयक किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐसी शख्सियत हैं कि वह किसी गरीब मजदूर और किसान का अहित कर ही नहीं सकते। वह केवल लोगों का भला करना ही जानते हैं और अपने लिए उन्होंने कभी कुछ नहीं किया, 24 घंटे केवल किसान मजदूर के बारे में ही कार्य कर रहे हैं। श्री रावत ने कहा कि वह भागयशाली है कि उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल जैसे यशस्वी मुख्यमंत्री के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है, जो हरियाणवीं एक-हरियाणा एक, सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत पूरे प्रदेश के साथ-साथ पृथला क्षेत्र का विकास करवाकर प्रदेश में पारदर्शितापूर्ण शासन लोगों को मुहैया करवा रहे है। इस अवसर पर टेकचंद सरपंच पियाला, चरण सिंह रावत, पूरन दलाल, किशोर पूर्व सरपंच, कृष्ण रावत, अजयपाल रावत, कृष्ण मान, अजीत दलाल, सैंकी दलाल, शंकर रावत, पे्रमपाल रावत, हुकम रावत, दिगम्बर चौधरी, हरिराम ब्लाक मेम्बर, विक्रम सरपंच डींग, परशुराम रावत, पूर्व सरपंच किरणपाल, दानी पूर्व सरपंच मोहना, गोविंद सिंह, भगत सिंह रावत, देवा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।