Faridabad NCR
विधायक ने ग्राम जल्हाका में किया 12 लाख के श्मशान घाट की सडक़ का उद्घाटन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने पूर्व की हुड्डा एवं चौटाला सरकारों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों में नौकरियां दलालों और पैसों के माध्यम से मिलती थी, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रथा का अंत करते हुए अब काबलियत के आधार पर रोजगार देने की पहल शुरू की है, उसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार के पारदर्शी शासनकाल में पांच सालों के दौरान लगभग 80 हजार नौकरियां देने का काम किया गया है। आज भाई-भतीजावाद के नाम पर नहीं बल्कि शिक्षित और काबिल युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे है। श्री रावत सोमवार को ग्राम पंचायत जल्हाका में 12 लाख की लागत से बने श्मशान घाट के रास्ते का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सडक़ को बनवाने के लिए ग्रामीणों द्वारा पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी क्योंकि यहां दाह संस्कार के लिए आने जाने वाले लोगों को जर्जरहाल सडक़ से परेशानी होती है, अब सडक़ बनने से उन्हें राहत मिलेगी। इस दौरान विधायक श्री रावत का ग्रामीणों ने पूरे जोश-खरोश के साथ फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया वहीं ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की कुछ समस्याएं भी रखी, जिस पर तुरंत श्री रावत ने गांव के विकास कार्याे के लिए 51 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा भी की। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि हरियाणा की सभी विधानसभाओं में प्रतिवर्ष 80 करोड़ के विकास कार्य सम्पन्न करवाएं जाएंगे, जिसमें 60 करोड़ विधायक के माध्यम से, जबकि 20 करोड़ रूपए जिला परिषद के माध्यम से विकास कार्य सम्पन्न होंगे और पृथला क्षेत्र में भी इसी घोषणा के तहत करोड़ों के विकास कार्य सम्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विकास कार्याे का पहिया थमा जरूर है, लेकिन सभी विकास कार्य समय पर पूरा करवाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। रावत ने कहा कि वेयरहाउस को फायदे में लाने के लिए उन्होंने योजना तैयार की है जिसमें कोई भी किसान या अन्य व्यक्ति अपनी जमीन देकर गोदाम बनवाएगा और उससे जो भी आमदनी होगी उसका 70 प्रतिशत हिस्सा वेयरहाउस कॉरपोरेशन लेगा और 30 प्रतिशत जमीन मालिक को दिया जाएगा। इसके अलावा पहले वेयरहाउस केवल गेहूं और धान की फसल लेते थे लेकिन अब कपास दाल और अन्य फसलें भी लेकर अपने गोदामों में रखेगा। इस बार किसानों से लगभग पांच लाख मैट्रिक टन सरसों भी ली गई है। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि क्षेत्र की जनता से उन्होंने चुनावों के दौरान विकास के जो वायदे किए थे, उन सभी वायदों को धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है और पृथला क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास करवाना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। इस अवसर पर राजेंद्र पार्षद, ब्लाक मेम्बर हरबीर, नरबीर भगत, चतुर्भुज, प्रेमसुख, जसवीर अत्री, कुमारपाल, भीमसिंह, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट हरेंद्र कुमार, विनोद अत्री, धर्मलाल, अशोक कुमार, मांगेराम, पदम सिंह सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।